Israel War के कारण बेतहाशा बढ़ेगी मंहगाई? इन सामानों के दाम में हुई बढ़ोतरी – देखिए पूरी लिस्ट

Israel War : रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) से अभी तक कई देशों की अर्थव्यवस्थाएं सही से उभर नहीं पाई थीं और अब इजरायल-फिलिस्तीन के बीच युद्ध (Israel-Palestine War) की भयावह तस्वीरें सोशल मीडिया पर सरपट दौड़ लगा रही है। जानकारों का मानना है कि इस युद्ध (Israel-Palestine War) का असर लॉन्ग टर्म (Long Term) में देखने को मिलेगा और इसका काफी नकारात्मक असर भी हो सकता है।

सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा

इस युद्ध (Israel-Palestine War Effect) का असर सोने और चांदी (Gold And Silver Price) के बाजार पर भी पड़ सकता है। भारत (India) में आने वाले त्योहारी सीजन (Festive Season) में, जब लोग सोने-चांदी (Gold And Silver) की खरीदारी करते हैं, तो इस युद्ध (Israel-Palestine War) का असर दिख सकता है। अगर सोने-चांदी की कीमतों (Gold And Silver Price) में इजाफा होता है तो ज्वेलर्स खरीदारों (Jwelery Buyers) को ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है।

नोएडा ज्वेलर्स वेलफेयर असोसिएशन (Noida Jwellers Welfare Association) के महासचिव सुशील कुमार जैन (Sushil Kumar Jain) ने बताया कि गोल्ड का प्रीमियम (Gold Premium) अब 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है, जो पहले 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसके अलावा, चांदी के प्रीमियम (Silver Premium) की बात की जाए तो वह अब 3500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है, जबकि पहले यह 2500 रुपये प्रति किलोग्राम था।

कच्चे तेल की आपूर्ति पर असर

अगर यह युद्ध (Israel-Palestine War) पूरे एशिया में फैल जाता है तो कच्चे तेल की आपूर्ति (Crude Oil Supply) पर भी इसका असर हो सकता है। कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में भी इजाफा देखने को मिल सकता है। माल भाड़ा और महंगाई (Inflation) में भी इसका असर हो सकता है, और इससे प्रोडक्ट की कीमतें (Product Prices) बढ़ सकती हैं।

युद्ध का संक्षेप

इस युद्ध (Israel-Palestine War) में इज़राइल (Israel) पर सबसे घातक हमला होने के बाद, इज़राइल (Israel) में सैनिकों सहित कम से कम 700 लोगों की मौत हो गई है, और इसमें करीब 1900 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जवाबी हमले में करीब 450 से ज्यादा मौतें हो गई हैं।