आ गया नया लेबर कोड, अब सप्ताह में केवल 4 दिन काम और 3 दिन की मिलेगी छुट्टी..

डेस्क : सरकार लेबर कोड में बदलाव कर सकती है। बताया जा रहा है कि यह बदलाव एक जुलाई से होने की संभावना है नया लेबर कोड आने के बाद कर्मचारियों को कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके तहत यदि एक एक दिन 12 घंटे काम करते हैं तो उस व्यक्ति को हफ्ते में तीन दिन की छूटी दी जाएगी। ऐसे में उक्त व्यक्ति हफ्ते में केवल 4 दिन ही काम करेगा।

वहीं इस नए लेबर कोड में काम करने के समय से छूटी का पैमाना तैयार होगा। खबरों के मुताबिक, सरकार ने 44 केंद्रीय श्रम अधिनियमों को मिलाकर 4 नए श्रम संहिताएं बनाई हैं, जिसके लिए कई कंपनियों ने उन्हें लागू करने की तैयारी की है। 1 जुलाई से लेबर कोड लागू हो सकती है। हालांकि इसको लेकर सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं किया गया है। खबरों के मुताविक देश में नया लेबर कोड लागू होने के बाद तीन शिफ्ट में काम को मंजूरी दी जा सकती है, जिसमें काम के घंटों के हिसाब से हफ्ते में छुट्टी तय की जाएगी।

रिटायरमेंट के बाद जिंदगी होगी शानदार

  • इस नया लेबर कोड लागू होने पर सैलरी संबंधित बदलाव भी देखा जा सकता है।
  • नया लेबर कोड लागू होने के बाद कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर में भी बदलाव हो सकते हैं।
  • कुल वेतन का 50% से अधिक होना आवश्यक होगा, जिसके बाद मूल वेतन में भी वृद्धि हो सकती है।
  • वहीं पीएफ में भी पहले से अधिक पैसे जमा होंगे।
  • ऐसे में रिटायरमेंट पहले के मुकाबले में पैसा ज्यादा होगा। तो स्वाभाविक से बात है की बुढ़ापे में आर्थिक तंगी से नहीं गुजरना पड़ेगा।