Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी के ताजा रेट हुए जारी, जानिए आज गोल्ड सस्ता हुआ या महंगा?

हफ्ते के चौथे दिन सराफा बाज़ार में बड़े बदलाव दिखे। आज यानी गुरुवार को सोने-चांदी के भाव में फर्क देखी गई है। यदि आज आपको 24 कैरेट 10 ग्राम सोना खरीदना है उसके लिए आपको 58 रुपये अधिक चुकाना पड़ेगा। वहीं, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 18410 रुपये गिर गई।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा साझा की गई ताज़ा डिटेल्स के मुताबिक सर्राफा बाजार में 24 कैरेट शुद्ध सोना बुधवार के बंद भाव के मुकाबले गुरुवार को 249 रुपये महंगा होकर 51815 रुपये प्रति 10 ग्राम से खुला। दूसरी ओर 289 रुपये ऊपर 57598 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली।

24 कैरेट सोने पर 3% की दर से GST लगाए तो ये आपको 53369 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से मिलेगा। वहीं चांदी की बात करें तो 3% GST जोड़ने के बाद एक किलो चांदी की कीमत 59325 रुपये प्रति किलो हो गई है। बता दें इन रेट्स में ज्वेलर अपना 10% मुनाफा भी चार्ज करेंगे।

वहीं, 23 कैरेट गोल्ड आज 51608 प्रति 10 ग्राम से खुला। याद रहे इसमें न ही GST जोड़ी गई न ही ज्वेलर का मुनाफा। यदि दोनों को जोड़े (3% GST और 10% ज्वेलर का मुनाफा तो) यह 58471 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से आपको मिलेगा। दूसरी ओर, 22 कैरेट सोने का भाव आज 47463 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। जिसमे मेकिंग चार्ज और GST लगाने पर आपको करीब 53775 रुपये का पड़ेगा।

इसके बाद आपको बता दें 18 कैरेट गोल्ड की लेटेस्ट कीमत 38861 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खोली गई है। जिसमे मेकिंग चार्ज और GST जुड़ने के बाद आपको 44029 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा।