डेस्क : रक्षाबंधन का पावन त्योहर कई जगहों पर कल (11 August) तो कई जगहों पर शुक्रवार (12 August) को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के मौके पर अगर आप भी अपनी बहनों को गोल्ड या फिर चांदी की ज्वेलरी गिफ्ट करना चाहते हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। रक्षा बंधन से पहले आज गोल्ड के साथ-साथ चांदी की कीमत में मामूली तेजी देखने को मिल रही है।
आज गोल्ड 113 रुपये की दर से महंगा हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में 185 रुपये की तेजी देखी गयी है। फिलहाल गोल्ड 52300 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 58300 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब बिक रही है। इसके साथ ही सोना ऑलटाइम हाई से करीब 3900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 21700 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से भी सस्ती मिलने लगी हैं।
IBJA पर सोना और चांदी का हाल : इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की एक बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन (10 August) बुधवार को सोना (Gold Price Update) 113 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़कर होकर 52297 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जाकर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना (Gold Price) 156 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 52184 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।
वहीं, आज चांदी (Silver Price Update) 185 रुपये प्रति kg की दर से बढ़कर होकर 58291 रुपये के स्तर पर जाकर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी (Silver Price) 744 रुपये महंगा होकर 58106 रुपये प्रति kg पर जाकर बंद हुई थी। आपको यह बता दें कि मंगलवार को मुहर्रम के नाते सर्राफा बाजार बंद था।