बुजुर्गों की बल्ले बल्ले! इस स्कीम के तहत मिलेंगे 18,500 रुपए, 31 मार्च तक करना होगा आवेदन..

डेस्क : अगर निवेश की प्लानिंग करने वालों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि LIC के तहत शुरु हुई स्कीम में निवेश का अंतिम समय चल रहा है. यदि आप 31 मार्च तक निवेश करते हैं तो प्रतिमाह 18500 रुपए की पेंशन के हकदार भी हो जाते हैं. आपको बता दें कि LIC द्वारा संचालित स्कीम को वित्तीय वर्ष 2023-24 में बंद किया जा रहा है. इसमें निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है. इसके बाद आप इस स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे..

इसी वित्तीय वर्ष में बंद होने जा रही है ये स्कीम : हम आपको बता दें कि 2017 में इस स्कीम की शुरुआत की गई थी. इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के नाम से प्रचलित है. यह योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 में बंद होने जा रही है. यदि आप 31 मार्च तक इसमें निवेश शुरु कर सकते हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है. जिसके बाद निवेशक प्रतिमाह 18,500 रुपये की पेंशन पाने का भी हकदार हो जाता है. आपको बता दें कि सरकार ने यह स्कीम खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू भी की थी. जिसे इसी वित्तीय वर्ष में बंद भी किया जा रहा है.

अधिकतम निवेश की सीमा है 15 लाख रुपए : प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में अधिकतम 15 लाख रुपए तक ही निवेश किये जा सकते हैं. साथ ही इसकी समय अवधि भी कुल 10 साल तक कि ही है. LIC की मैच्योरिटी के बाद मूल राशि को वापस भी कर दिया जाता है. यही नहीं स्कीम को जल्दी बंद करने का भी एक ऑफ्शन है. आपको बता दें की LIC की सभी पॅालिसी पूरी तरह से जोखिम रहित होती हैं. साथ ही आप अपनी जरूरत के हिसाब से पेंशन निकासी का विकल्प भी आप सलेक्ट कर सकते हैं. इसलिए यदि आप इस स्कीम से जुड़ना चाहते हैं तो 31 मार्च तक इसका रजिस्ट्रेशन खुला है…