Stock Market : 4 साल में 5 गुना रिटर्न, ये शेयर 640 से 3500 रुपये तक पहुंच गया, जानें- भविष्य का लक्ष्य

Stock Market : आजकल लोगों का ध्यान पैसा कमाने की तरफ ज्यादा है और उसके लिए वे कई तरह की स्कीम लगाते है। कोई बिजनेस से पैसा कमा रहा है तो कुछ लोग स्टॉक मार्केट (Stock Market) में निवेश कर पैसा कमा रहे है। अगर आप भी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

अगर आप स्टॉक मार्केट (Stock Market) में निवेश करते है और इसकी जानकारी रखते है तो आपको मल्टीबैगर शेयर के बारे में तो जरूर पता होगा। ये शेयर ऐसे होते है जो कम अवधि या लंबी अवधि के लिए जबरदस्त मुनाफा देते है। कई ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक है जिन्होंने 3-4 साल में लोगों के पैसो को 5 से 10 गुना बढ़ा दिया।

इस कंपनी ने किया सबको मालामाल

आपको बता दें कि इस लिस्ट में पॉलीकैब इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नाम शामिल है जिसने महज 4 साल में लोगों की किस्मत बदल दी। पिछले 6 महीनो में 35% बढ़ोतरी तो 4 सालों में इसकी कीमत 5 गुना इसकी कीमत बढ़ चुकी है। इसकी कीमत में ब्रोकरेज द्वारा ‘आउटपरफॉर्म रेटिंग’ देने के बाद बढ़ोतरी हुई है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल रिसर्च ने अब इलेक्ट्रिक गुड्स पॉलीकैब इंडिया के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

आपको बता दें ब्रोकरेज हाउस ने इस साल पॉलीकैब के शेयर की कीमत 4000 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद जताई है। वर्तमान में इसके एक शेयर की कीमत 3,552 रुपये है। जबकि ये एक साल में 60% से ज्यादा और 2023 में 37.18% तक बढ़ चुका है।

आपको बता दें कि पॉलीकैब इंडिया के एक शेयर के भाव अप्रैल 2019 में 643 रुपये थे। जबकि अब स्टॉक मार्केट में इसके एक शेयर की कीमत 3,552 रुपये है। इसका मतलब है कि पिछले 4 सालों में पॉलीकैब इंडिया के शेयर की कीमत 5 गुना से ज्यादा बढ़ चुकी है।

ये भारत की सबसे बड़ी वायर और केबल निर्माता कंपनी है। इस कंपनी के भारत में 23 से ज्यादा प्रोडक्शन हाउस, 15 से ज्यादा ऑफिस और 25 से ज्यादा वेयर हाउस है। 2022 के वित्त वर्ष में भारत की सबसे तेजी से बढ़ती IMFG कंपनी है जिसने 122 अरब रुपये का समेकित कारोबार किया था।