महिलाओं के लिए खुशखबरी! SBI बेहद कम ब्याज पर दे रहा है सस्ता Loan, फटाफट उठाएं लाभ..

डेस्क : अगर आप घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लि‍ए वाकई बढ़िया मौका है। सस्ती दर पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से होम लोन लेने का शानदार मौका है। बैंक ने घर खरीदने वालों को बड़ा तोहफा दिया है। ऐसे में अगर अभी आप अपना घर लेने का सोच रहे तो ये बढ़‍िया अवसर है। बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई अपने ग्राहकों को 6.65 फीसदी की शुरुआती ब्याज पर होम लोन दे रहा है।

महिलाओं को कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा : दरअसल, एसबीआई बहुत कम ब्याज दर पर लोन दे रहा है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, अगर कोई महिला लोन लेती है तो अन्य लाभों के अलावा वह रियायतों का लाभ भी उठा सकती हैं। यानी महिलाओं को कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा। आपको बता दें कि ये होम लोन क्रेडिट स्कोर से लिंक है, यानी आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा आप उतना अधिक लोन ले सकेंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक हैंडल के ट्वीट में कहा कि एसबीआई होम लोन के साथ अपने सपनों का घर पाएं। बैंक 6.65 फीसदी वार्षि​क दर से होम लोन दे रहा है।

जानि‍ए कौन ले सकता है लोन : SBI ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकार देते हुए लिखा, ‘एसबीआई होम लोन के साथ अपने सपनों का घर पाएं। 18 साल से लेकर 70 साल उम्र तक के लोग लोन ले सकते हैं। एसबीआई के नियमित होम लोन में फ्लेक्सीपे, एनआरआई होम लोन, गैर-वेतनभोगियों को लोन, डिफरेंशियल ऑफरिंग, प्रिविलेज, शौर्य और अपना घर शामिल हैं।

जानिए नियम और शर्तें

  • निवासी: भारतीय
  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 70 वर्ष
  • लोन की समय सीमा: 30 साल

जानिए क्या हैं फायदे

  • इसमें कम ब्याज दर है
  • इसकी प्रोसेसिंग फीस कम है
  • इसमें कोई इनडायरेक्ट फीस नहीं
  • इसके लिए कोई प्रीपेमेंट चार्ज नहीं
  • इसमें कोई​ छिपा हुआ चार्ज नहीं
  • 30 साल तक चुका सकते हैं लोन
  • इसके तहत ओवरड्राफ्ट के रूप में भी मिल रहा है होम लोन
  • महिला ग्राहकों के लिए ब्याज दर और होगी कम

रकम के हिसाब से समझें : ऐसे समझे अगर आपने 25 साल के लिए 25 लाख रुपए का होम लोन ले रखा है और इसके लिए 6.65% ब्याज दर है तो प्रति माह ईएमआई 17115 रुपए होगी। ग्राहक को 25 साल में 26 लाख रुपए से ज्यादा ब्याज देना होगा। एसबीआई के होम लोन के बारे में जानकारी के लिए 1800112018 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। वहीं, 07208933140 पर मिस्डकॉल किया जा सकता है।

लोन लेते समय इन बातों का भी रखें ध्यान : अगर आप भी होम लोन लेने का तो सोच रहे तो इन बातों का ध्‍यान दें। होम लोन लेते समय सिर्फ कम ब्याज दर पर ही ध्यान नहीं देना चाहिए। ब्याज दर के अलावा आपको लेंडर्स की विश्वसनीयता और अन्य चार्जेज की भी जांच करनी होगी, जो कि हर बैंक में अलग-अलग हो सकते हैं। इसके साथ ही क्रेडिट स्कोर में बदलाव के साथ रिस्क प्रीमियम में भी बदलाव आता है। तो अगर आपने होम लोन लिया है, तो क्रेडिट कार्ड के भुगतान में देरी जैसी लापरवाहियों से आप पर होम लोन ईएमआई का बोझ बढ़ सकता है। इसलिए आप तिमाही के मुताबिक अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते रहें।