SBI के ग्राहकों की बल्ले बल्ले, होम लोन पर मिल रहा तगड़ा ऑफर, इस तारीख से पहले उठाएं फायदा

अगर आप अपना घर बनवाने के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं. तो आपके लिए यह खबर काम की होने वाली है. क्योंकि देश के सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर लैंडर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से होम लोन पर ग्राहकों को 65 बेसिस प्वाइंट तक का छठ दिया जा रहा है.

यह छूट गैर वेतन भोगी, रेगुलर होम लोन और अपॉन घर के अलावा एनआरआई पर लागू है. इस होम लोन की छूट के अंतिम तारीख 31 जुलाई 2030 तक ही है. तो आइए जानते हैं कितना और कैसे छूट मिल रहा है.

750 से 800 तक का सिबिल स्कोर वालें लोगों को

अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से लेकर 800 या उससे ऊपर है, तो बैंक ब्याज दरों में 55 बेसिस प्वाइंट की छूट मिल रही है. इसके अतिरिक्त छूट के बाद ग्राहकों को लागू दर 8.7% का है. जबकि बीमा छूट का यह दर 9.15 परसेंट का है.

700 से 750 तक का सिबिल स्कोर वालें लोगों को

वहीं अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से 750 के बीच का है, तो आपको 65 बीसी की छूट मिल सकती है. यानी छठ के बाद ब्याज दर 8.70% का है और छूट के बिना प्रभावी दर लगभग 9.35 परसेंट का है.

650 से 699 तक का सिबिल स्कोर वालें लोगों को

अगर आपका सिबिल स्कोर 650 से 700 के बीच का है, तो आपको होम लोन के ब्याज पर कोई छूट नहीं मिल सकता है. हालांकि, इसके अलावा 550 से लेकर 650 के बीच सिविल स्कूल वाले को तीन बेसिस प्वाइंट छूट यानी 9.45 परसेंट ब्याज चुकाना होगा.

151 से 200 तक का सिबिल स्कोर वालें लोगों को

इन सबके अलावा अगर आपका सिबिल स्कोर 151 से 200 के बीच है, तो आपको होम लोन पर 65 बेसिस प्वाइंट की छूट मिल सकती है. यानी छूट के बाद ग्राहकों को 8.70% ब्याज देना होगा.