SBI ग्राहकों की बल्ले बल्ले – अब FD पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जानें नई दरें…

SBI FD : भारत के सबसे बड़े बैंक SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने त्योहारों के बीच ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी गई। आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद अब एसबीआई ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट दिए जाए वाले ब्याज दरों में 20 बेसिस पॉइंट्स की बढ़त की है। मालूम हो ये इजाफा सभी समय अवधि के एफडी लिए की गई है। ये नई दर दर दो करोड़ या उससे कम रूपए की FD पर लागू होंगे। ये नई ब्याज दर 15 अक्टूबर से प्रभावित होंगी।

जानें किस दर से मिल रहा ब्याज : SBI अब 7 से 45 दिन की अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट 2.90 फीसदी अधिक 3 प्रतिशत ब्याज दे रही है। वहीं, 46 से 179 दिनों की अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर 3.90 प्रतिशत से 4 फीसदी हो गए हैं। साथ ही 180 से 210 दिन की अवधि पर ब्याज पर 4.55 के बजाय 4.65 फीसदी हो गई है। और 211 दिनों से लेकर 1 साल तक की एफडी पर ग्राहकों को मिलने वाला ब्याज दर 4.60 से 4.70 हो गया है।

5.85 प्रतिशत तक मिल रहा है ब्याज : एक साल से दो साल से कम अवधि के FD पर मिलने वाले ब्याज को बैंक ने 5.45 प्रतिशत से बढ़ा कर 5.60 प्रतिशत कर दिया है। दो साल से तीन साल से कम अवधि के लिए ग्राहकों को 5.50 फिसदी से 20 बेसिस प्वाइंट बढ़े हुए ब्याज दर मिलेंगे।

इस अवधि के लिए अब 5.65 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। तीन साल से पांच साल से कम की अवधि के लिए एसबीआई अब 5.80 प्रतिशत ब्याज देगी। जोकि पहले 5.60 प्रतिशत था। पांच साल से 10 साल के अवधि पर 5.85 फिसदी की ब्याज दर मिलेगी।

सीनियर सिटीजन को भी लाभ : एसबीआई ने सीनियर सिटीजन एफडी के ब्याज दर में भी 10 से 20 बेसिस प्वाइंट स्कोर की बढ़ोतरी की है। मालूम हो ये बढोतरी 2 करोड़ की एफडी के लिए हुई है। जिसके बाद अब वरिष्ट नागरिकों को सात दिन से 45 दिन की अवधि के लिए 3.4 प्रतिशत बजाय 3.5 फीसदी ब्याज मिलेगा।

बैंक ने पांच साल से दस साल की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दर को 6.45 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.65 प्रतिशत कर दिया है। आरबीआई ने 30 सितंबर को रेपो दरो में बढ़ोत्तरी की थी। इसके बाद से ही तमाम प्राइवेट और सरकारी बैंक ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी कर रहे हैं।