SBI ग्राहकों की आ गई मौज! बस ये छोटा सा काम करने पर हर माह होगी 80 हजार की कमाई-जानिए कैसे?

डेस्क : अगर आप भी घर बैठे मोटी कमाई करने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके लिए है। आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की आप घर बैठे आसानी से 80-90 हजार रुपये महीना कैसे कमा सकते हैं, सबसे अच्छी बात यह है, की यह बिजनेस का बेहद सुरक्षित तरीका है।

दरअसल, ये शानदार मौका देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI आपको दे रहा है। SBI की ATM फ्रेंचाइजी लेकर आप आसानी से कमाई कर सकते हैं, किसी भी बैंक का ATM Bank की ओर से नहीं लगाया जाता है बल्कि इसके लिए अलग कंपनी है। बैंक की ओर से इसका कॉन्ट्रैक्ट(contract) दिया जाता है जो जगह-जगह एटीएम लगवाने का काम करती हैं।

SBI ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए महत्वपूर्ण नियम और शर्तें

  • SBI ATM की फ्रेंचाइजी(Franchisee) लेने के लिए आपके पास 50-80 square foot जगह होना चाहिए
  • दूसरे ATM से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए।
  • ध्यान रहे space ground floor और good visibility वाली जगह होना चाहिए।
  • यहां 24 घंटे पावर सप्‍लाई(power supply) होनी चाहिए और इसके अलावा 1 KW का बिजली कनेक्‍शन भी अनिवार्य है।
  • इस ATM म से प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्‍शन की क्षमता होनी चाहिए।
  • ATM की जगह में concrete की छत होनी चाहिए।
  • V-SAT लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से no objection certificate चाहिए।

SBI ATM की फ्रेंचाइजी के लिए जरूरी डॉकमेंट

  • आईडी प्रूफ – आधार कार्ड , पैन कार्ड, वोटर कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • बैंक खाता और पासबुक
  • फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर
  • अन्य डॉक्युमेंट्स
  • जीएसटी नंबर
  • फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स

SBI ATM की फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनीयों की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, भारत में एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है। इसके लिए इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर online login करके अपने एटीएम के लिए आवेदन कर सकते है।

ये है ऑफिशियल वेबसाइट

  • Tata Indicash – www.indicash.co.in
  • Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.html
  • India One ATM – india1atm.in/rent-your-space

कितनी हो सकती है कमाई : अगर आपके ATM के जरिए हर रोज 250 ट्रांजैक्शन होते हैं जिसमें 65% कैश ट्रांजैक्शन और 35% नॉन कैश ट्रांजैक्शन हो तो आपकी मंथली इनकम 45 हजार रुपये के करीब होगी। वहीं, 500 ट्रांजैक्शन होने पर करीब 88-90 हजार का कमीशन होगा। यानी एक बार के निवेश के बाद जबरदस्त मुनाफा मिलता है।