SBI खाताधारक अपनी FD पर भी ले सकते हैं Loan, जानें – आसान तरीका…

डेस्क : कोई भी व्यक्ति नकदी की कमी या वित्तीय आपात स्थिति के दौरान FD को तोड़े बिना अपने फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश के सामने लोन का विकल्प चुन सकता है। आप लोन के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन राशि को सुरक्षित करने के लिए अपनी FD को संपार्श्विक के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

SBI Balance Check

बता दें कि सिबिल स्कोर की जांच ऐसे लोन के लिए नहीं की जाती है। मौजूदा फिक्स्ड डिपॉजिट के आधार पर लोन दिया जाता है। चलिए जानते हैं कि FD पर लोन कौन ले सकता है- तो इनमें भारत के निवासी नागरिक, हिंदू अविभाजित परिवार (HUF),एकल स्वामित्व, साझेदारी फर्म, संघों और न्यास शामिल हैं।

sbi bank crowd

बताते चलें कि बैंक कुछ ब्याज लगाकर फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन भी प्रदान करते हैं और बैंक के आधार पर राशि 75% से 90% तक होगी। SBI नेट बैंकिंग में आप लॉगिन करते हुए अपने लिए e-Fixed Deposit विकल्प पर जाकर लोन ले सकते हैं।