कोर्ट का बड़ा आदेश – अब Sahara India को 12% ब्‍याज के साथ लौटना होगा पैसा, जानिए –

डेस्क : अगर आप का भी पैसा सहारा इंडिया (Sahara India) में फंसा है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, अब कंपनी आपका पैसा सूद समेत वापस करेगा। यही नहीं कंपनी को मुकदमे में खर्च किए गए पैसों को भी वापस करना होगा। पिछले दिनों पटना हाई कोर्ट ने ऐसे ही 200 मामलों से संबंधित हस्‍तक्षेप याचिका की सुनवाई करते हुए सेबी (SEBI) के लीगल हेड को अगली तारीख पर कोर्ट के सामने हाजिर होने की बात कही।

इस दौरान सहारा ने कहा कि सेबी के पास जमा उनकी रकम अगर मिल जाए तो वे निवेशकों का पूरा पैसा लौटा देंगे। इसी बीच शेखपुरा जिले की उपभोक्ता अदालत ने एक मामले की सुनवाई करते हुए सहारा इंडिया को निवेशक को मुकदमा का खर्च और परिपक्वता तिथि से अब तक 12 फीसद ब्याज के साथ राशि का भुगतान करने का आदेश दिया है। यह आदेश अध्यक्ष जफर इमाम मलिक तथा पुरुष सदस्य अजीत कुमार सिन्‍हा की दो सदस्यीय पीठ ने सुनाया। जानकारी के मुताबिक, वीरेंद्र कुमार ने शेखपुरा के सहारा इंडिया में अपना रूपया जमा कराया था। सहारा की ओर से परिपक्वता राशि 247416 रुपया 2019 में ही भुगतान करना था।

कंपनी से राशि नहीं मिलने पर उपभोक्ता फोरम में वाद दायर किया गया। मंगलवार को फोरम ने 5 हजार मुकदमा खर्च के साथ परिपक्वता राशि पर अलग से 12 फीसद ब्याज के साथ 90 दिनों के भीतर राशि भुगतान करने का आदेश दिया है।