Bank और Post Office से पैसे निकासी के बदले नियम – जान लीजिए वरना नहीं निकाल पाएंगे पैसे..

न्यूज़ डेस्क : बैंक और पोस्ट ऑफिस बड़े ट्रांजेक्शन के लिए नियमों में बदलाव किया है। इस नए नियम के तहत कोई भी खाता धारक एक वित्त वर्ष में 20 लाख रुपये से अधिक निकासी या जमा करते हैं तो इस स्थिति में उन्हें पैन कार्ड (Pan Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) दिखाना होगा।

यह नियम पोस्ट ऑफिस और बैंक दोनों के ग्राहकों के लिए अनिवार्य है। आयकर (15वां संशोधन) नियम, 2022 के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने नए नियम जारी किए हैं। बता दें कि नए नियम 26 मई से लागू होंगे। वहीं इस नियम को अधिसूचित किये जा चुके हैं।

इन ट्रांजेक्शन में पैन-आधार होगा अनिवार्य

  • इस नए नियम के तहत किसी भी निजी अथवा सरकारी बैंक व पोस्ट ऑफिस में वित्त वर्ष में 20 लाख रुपये से अधिक जमा या निकासी करने पर पैन कार्ड-आधार कार्ड देना होगा।
  • वहीं अब किसी भी बैंक और पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाते समय पैन-आधार देना होगा।
  • यदि किसी व्यक्ति के बैंक खाते से पहले से आधार लिंक है तो अब पैन लिंक कराना अनिवार्य होगा।
  • नकद लेनदेन पर सरकार की नजर
  • कैश ट्रांजैक्शन पर सरकार की पैनी नजर

सरकार के इस नियम बनाने का उद्देश्य है कि आयकर विभाग लोगों के वित्तीय लेन-देन पर नजर रख सके। ऐसा करने से अधिकांश लोगों को टैक्स के दायरे में लाया जा सकेगा। अब टैक्स चोरी पर नजर रखने में सहूलियत होगी। ऐसे में पैन नंबर कब माध्यम से आपके हर ट्रांजेक्शन पर आयकर विभाग की आप पर नजर होगी।