PM Kisan : क्या आपके Account में आएं 2,000 रुपये! घर बैठे ऐसे करें चेक …

डेस्क: हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा “पीएम किसान योजना” के तहत किसानों की दसवीं किस्त जारी कर दी गई, अगर आप भी अभी तक इसी इंतजार में है कि रुपए कब तक आएगा तो आप अपना खाता चेक करवा ले, क्योंकि सरकार ने ₹2000 भेज दिया है। मालूम, हो कि मोदी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” की मदद से 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खाते में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया गया है।

अगर आपका रुपैया अटक गया तो घबराएं नहीं! बता दें कि देश में ऐसे कई किसान हैं जिनके खाते में अभी तक पैसा नहीं आया, जबकि कई के खाते में पैसा पहुंच चुका है, ऐसे में आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि दिसंबर-मार्च की किस्त अभी 31 मार्च तक बाकी रह गए किसानों के खातों में आती रहेगी, जिन किसानों को 10वीं किस्त का पैसा अभी तक नहीं मिला वह अपनी समस्या का समाधान करने के लिए इन मोबाइल नबंर और हेल्पलाइन नंबर पर फोन भी कर सकते हैं।

आप यहां से शिकायत कर सकते हैं: अगर आपके भी अकाउंट में पैसा नहीं आया तो आप सबसे पहले अपने क्षेत्र के लेखपाल और कृषि अधिकारी से संपर्क करें, अगर ये लोग आपकी बातें नहीं सुनते हैं या इसके बाद भी खाते में रुपये नहीं आते हैं तो आप इससे जुड़ी हेल्पलाइन पर भी फोन कर सकते हैं, ये Help Desk) सोमवार से शुक्रवार तक खुला होता है, इसके अलावा आप ई-मेल (Email) pmkisan-ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं, अगर फिर भी काम न हो तो नंबर 011-23381092 (Direct HelpLine) पर फोन करें।

मंत्रालय से संपर्क करने की सुविधा

  • PM किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  • PM किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261
  • PM किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  • PM किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  • PM किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109