Public Provident Fund Scheme : देश में कई ऐसे लोग हैं जो अपनी भविष्य की चिंता करते हुए अभी से ही कहीं ना कहीं निवेश करने की सोचते हैं. ताकि, बुढापा में उन्हें आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े. इसी कड़ी में आज के इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे सरकारी स्कीम के बारे में बताएंगे, जहां आप महज 10 हजार रुपये का निवेश करके 82 लाख रुपये तक का मोटा फंड जुटा सकते है.
PPF स्कीम क्या है?
दरअसल, हम बात कर रहे हैं “पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना” की…ये देश में काफी लोकप्रिय स्कीम है. इस योजना को देश में पीपीएफ स्कीम के नाम से भी जाना जाता है. इस स्कीम में निवेश करने पर कई शानदार फायदे भी मिलते हैं. सबसे अच्छी बात ये है की पीपीएफ स्कीम में निवेश करने पर किसी प्रकार के जोखिमों के खतरों का सामना नहीं करना पड़ता है बल्कि निवेश किए गए पैसों पर खूब ब्याज दर मिलती है…
आपको बता दे की पीपीएफ स्कीम में निवेश करने पर वर्तमान में 7.1% की ब्याज दर मिल रही है.इस स्कीम में आप कुल 15 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं. हालांकि, निवेश अवधि के पूरा होने के बाद इसे 5-5 सालों के लिए और आगे बढ़ाया जा सकता है. इस स्कीम में आप सालाना न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.
कैसे मिलेगा 82 लाख रुपये का फंड?
अगर आप PPF अकाउंट खोलकर मंथली 10,000 रुपये बचाकर सालाना 1.20 लाख रुपये का निवेश करते हैं और इसे 25 सालों तक जारी रखते हैं, तो मौजूदा 7.1% ब्याज दर के हिसाब से आपको 82,46,412 रुपये का फंड मिलेगा।
फंड का पूरा ब्रेकडाउन:
- कुल निवेश: ₹30,00,000 (25 साल × ₹1.2 लाख)
- कुल ब्याज: ₹52,46,412
- कुल फंड: ₹82,46,412
अगर आप पीपीएफ स्कीम में अपना अकाउंट खुलवाकर मंथली 10 हजार रुपये बचाकर सालाना 1.20 लाख रुपये का निवेश 25 सालों तक करते हैं, तो वर्तमान ब्याज दर 7.1% पर कैलकुलेट करें तो 25 सालों के बाद कुल 82,46,412 रुपये का फंड होगा. इस निवेश अवधि के दौरान आपको कुल 30,00,000 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे, जिसमें आपके निवेश पर कुल 52,46,412 रुपये की ब्याज दर मिलेगी.