आम लोगों की बढ़ी मुसीबतें! फिर से LPG Gas Cylinder के भाव बढ़े, जानें – अपने शहरों का नया रेट..

डेस्क : देशवासियों को एक बार फिर से महंगाई का तगड़ा झटका लग चुका है। जी हां..आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं। फिर से रसोई का बजट बिगड़ चुका है। आपको बता दें कि फिर से एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी की गई है। आप यू कहे तो मई में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के उपभोक्ताओं को दूसरी बार झटका लगा है।

LPG Cylinder

कामर्शियल सिलेंडर के दाम भी आज यानी 19 मई 2022 से बढ़ गए हैं। इस महीने दूसरी बार घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े है। पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और आज भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई है। मालूम हो की देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के साथ साथ खाने-पीने की चीजें महंगी होने से त्रस्त जनता एलपीजी के बढ़ते दाम से भी परेशान है। अभी बीते 7 मई को घरेलू एलपीजी (LPG) सिलेंडर 50 रुपये और महंगा हो गया।

LPG Cylinder

इससे देश के अधिकतर शहरों में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) का भाव 1000 रुपये के पार पहुंच गया, लेकिन दिल्ली इसमें पीछे रह गई थी। आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई तो यह फासला मिट गया। अब पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1000 के पार है। गौरतलब है कि पिछले 1 साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया। आज से दिल्ली व मुंबई में 14.2 किलो वाला घरेलू LPG Cylinder 1003 रुपये और कोलकाता में 1029 व चेन्न्ई में 1018.5 में मिलेगा।

lpg cylinder 2

कामर्शियल सिलेंडर भी महंगा : बीते 7 मई को एलपीजी के रेट में बदलाव की वजह से घरेलू सिलेंडर जहां 50 रुपये महंगा हुआ तो वहीं, 19 किलो वाला कामर्शियल सिलेंडर करीब 10 रुपये सस्ता हुआ। आज इसके रेट में 8 रुपये की वृद्धि की गई है। अब 19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2354, कोलकाता में 2454, मुंबई में 2306 और चेन्नई में 2507 का बिक रहा है। एक मई को इसमें करीब 100 रुपये का इजाफा हुआ था। वहीं, मार्च को 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में केवल 2012 रुपये थी। 1 अप्रैल को यह 2253 और 1 मई को बढ़कर 2355 रुपये पर पहुंच गया। पिछले एक साल में कामर्शियल सिलेंडर के रेट में 750 रुपये की वृद्धि हुई है।