Post Office अब देगा Amazon की तरह सर्विस, जानें – कैसे मिलेगा लाभ?

डेस्क : भारतीय डाक घर की पहुंच पूरे देश में है। भारत के हर गली तक भारतीय डाकघर का दायरा फैला है। जिसके बाद अब भारतीय डाक भी ई-कॉमर्स वेबसाइट की तरह काम करेगा। भारतीय डाक के इस निर्णय से कई लोगों को फायदा होगा। यानी अब कहा जा सकता है कि India Post अमेजॉन व फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों की तरह की भारतीय डाक की वेबसाइट से लोगों के घरों तक सामान पहुंचाएगा। इसके साथ ही आम लोगों को अन्य सुविधा भी मिलेगी, जो शायद पहले से चालू बड़ी कंपनियां नहीं दे रही हैं।

इसमें कोई दोहमत नहीं कि अमेजॉन व फ्लिपकार्ट जैसे बड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट जहां तक नहीं पहुंच पाती वहां भारतीय डाक पहुंच जाएगी। जिसके बाद ये कहा जा सकता है कि जहां इन बड़ी कंपनियों द्वारा सर्विसेज नहीं पहुंच पाईं वहां अब भारतीय दल पहुंचेगा और जहां लोगों को अपना पार्सल चाहिए वहीं मिलेगा। बता दें कि भारत में डाकघरों की पहुंच हर एक ग्रामीण इलाकों में है और इसकी संख्या लगभग 1.55 लाख से भी अधिक है।

अन्य वेबसाइट के जैसे ही भारतीय डाक भी ग्राहकों और दुकानदारों को अवसर दे रही कि वो साथ काम करें और समान भी खरीद सकते हैं। भारतीय डाक की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर पंजीकृत करने के लिए ‘Ecom.Indiapost.Gov.In’ पर जाना होगा।

ये सर्विसेज की मिलेगी सुविधा

  • -कपडे
  • –इंडियन पोस्ट प्रोडक्ट
  • –बैंगल्स
  • –गिफ्ट
  • –होम एप्लायंसेज
  • –बास्केट, आदि