PNB आपके लिए लाया खास ऑफर – बेहद सस्ते कीमत में मिलेगा घर, जानें – पूरी जानकारी..

डेस्क : अगर आप सस्ते में घर खरीदना चाहते हैं, तो पंजाब नेशनल बैंक आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. दरअसल PNB कुछ प्रॉपर्टीज की नीलामी कर रहा है. आप इन प्रॉपर्टीज को सस्ते में खरीदा सकते है. नीलामी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन यानी कि इलेक्ट्रॉनिक ऑक्शन के माध्यम से होगी. इस नीलामी में रिहायशी मकानों के साथ ही साथ कमर्शियल प्रॉपर्टीज की खरीद भी की जा सकती है.

इसलिए घर हो या दुकान, बिजनेस की जगह PNB आपके लिए यह खास ऑफर लेकर आया है. जहां नीलामी 25 अगस्त को होगी. अगर आप नीलामी का हिस्सा बनाना चाहते है तो आपको ई-बिक्रय पोर्टल https://ibapi.in पर जाना होगा और यहां से ई-ऑक्शन के माध्यम से प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते है।

pnb this scheme will give you 3 lakh rupees

नीलामी की जानकारी पंजाब नेशनल बैंक ने एक ट्वीट करके दी है. PNB ने ट्वीट में लिखा है कि सस्ते घर और कमर्शियल प्रॉपर्टी की खोज अब समाप्त होने वाली है. नीलामी के लिए ई-बिक्रय पोर्टल https://ibapi.in पर लॉग ऑन करें. ट्वीट में लिखा गया है कि PNB SARFAESI एक्ट के तहत पूरे देश में रिहायशी और कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए ऑनलाइन मेगा ई-ऑक्शन शुरू कर रही है.

PNB के अनुसार जो लोग सस्ते में घर खरीदना चाहते हैं, उनके लिए यह बहुत अच्छा मौका है. PNB ने यह भी बताया है कि ई-ऑक्शन में कैसे हिस्सा लिया जा सकता है। मेगा ई-ऑक्शन में भाग लेने के लिए भागीदार को ई-बिक्रय पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. इच्छुक खरीदारों को MSTC IBAPI पोर्टल पर लॉग इन करना पड़ेगा. इसके लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है.

लॉगिन करने के बाद ‘पे प्री-बिड ईएमडी’ लिंक पर क्लिक करना होगा. NEFT ऑप्शन को सलेक्ट करके चालान जनरेट करना होता है. जिसके बाद बैंक के पेज पर विजिट कर NEFT पेमेंट करना होगा.

  • इंडिविजुअल, ग्रुप ऑफ इंडिविजुअल
  • फिल्म/कंपनी
  • को-ऑपरेटिव सोसायटी/ट्रस्ट
  • सरकारी विभाग/पीएसयू
  • कोई अन्य कानूनी संस्था
  • केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज
  • पैन कार्ड या फॉर्म 16.
  • एड्रेस सबुत जैसे कि वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड या मनरेगा का जॉब कार्ड.

केवाईसी दस्तावेज और सभी व्यक्तिगत विवरण जमा करना होगा जिसके बाद आप अपनी पसंद की संपत्ति के लिए कीमत कोट कर सकते हैं. कोट की गई कीमत उस संपत्ति या संपत्ति के आरक्षित मूल्यो के बराबर या उससे अधिक होना जरूरी है जिसके लिए आप बोली लगा रहे हैं. सावधानीपूर्वक वेरिफिकेशन करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.जिसके बाद अंतिम सबमिशन के बाद आपको कोटिंग प्राइस को बदलने की अनुमति नहीं मिलेगी.
.