PNB बेटी की शादी के लिए दे रहा पूरे 15 लाख रुपये, जानें – कैसे मिलेगा लाभ….

SSY : आज के समय में हर मां-बाप को अपने बच्चों की पढ़ाई और उसकी शादी की चिंता होती है। अगर आपके घर में भी बैठी है और आपको उसकी शादी और पढ़ाई की चिंता है तो अब आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

आपको बता दे कि पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से केंद्र सरकार की एक योजना के तहत आपको 15 लख रुपए का तोहफा दिया जा रहे हैं। PNB बैंक आपको यह सुविधा सुकन्या समृद्धि खाता (SSY) खोलने पर दे रहा है। आईए जानते हैं आप इस योजना का फायदा उठाकर कैसे लखपति बन सकते हैं?

PNB ने किया ट्वीट

PNB की तरफ से ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया गया है कि, “उनका भविष्य आज आपके मिलने पर निर्भर करता है! बेटी के लिए खोले सुकन्या समृद्धि खाता….आज ही निवेश शुरू करें।”

हर महीने सिर्फ ₹250 का निवेश

PNB ने ट्वीट में एक फोटो शेयर किया है जिसमें लिखा है, ‘नन्ही सी बेटी के लिए बड़ी बचत करें। आप सुकन्या समृद्धि (SSY) खाते में हर महीने 250 रुपये निवेश कर एक बड़ा फंड जमा कर सकते है। आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा यह खाता खोल सकते हैं या फिर PNB One से भी इसमें जमा राशि डाल सकते है।’

कितना मिलेगा ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में निवेश करने पर खाताधारकों को सालाना 7.6 फीसदी कंपाउंडिंग इंटरेस्ट दिया जा रहा है। इस योजना की ब्याज दरों में सरकार हर 3 महीने में बदलाव करती रहती है।

15 साल तक जमा करने है पैसे

इस योजना की सबसे अच्छी बात है कि आपको इसमें पूरे 21 साल तक पैसे जमा नहीं करने बल्कि बेटी की 15 साल की उम्र तक पैसे जमा करने हैं। लेकिन आपको जमा राशि पर बेटी की उम्र 21 साल होने तक ब्याज मिलता रहेगा।

मिलेंगे पूरे 15 लाख रुपये

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में हर महीने ₹3,000 जमा करते हैं तो सालाना ₹36,000 जमा होते हैं। इस जमा राशि पर आपको 7.6% कंपाउंडिंग इंटरेस्ट भी दिया जा रहा है। इस तरह से 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये हो जाएगी।

चेक करें ऑफिशियल लिंक

इस खाते के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल लिंक https://tinyurl.com/2euz3378 पर विजिट कर सकते हैं।