सावधान! Bank Account में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर लगेगा जुर्माना? सरकार ने दिया जवाब

डेस्क : आजकल के समय में बैंक अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर आपको जुर्माना देना पड़ता है. लेकिन आने वाले समय में सब अगर कुछ सही रहा तो बैंक अकाउंट में न्यूनतम धनराशि मेंटेन करने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल, खाते में न्यूनतम धनराशि मेंटेन करने को लेकर वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड (Bhagwant Kishanrao Karad) ने एक अहम बयान द‍िया है.

बैंकों के बोर्ड न्यूनतम धनराशि नहीं रखने वाले से जुर्माना हटा सकते हैं

कराड ने बुधवार को कहा कि बैंकों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स न्यूनतम धनराशि नहीं रखने वालों खाते पर जुर्माने को खत्म करने का निर्णय ले सकते हैं. कराड ने एक सवाल के जवाब में श्रीनगर में कहा, ‘‘बैंक एक इंडिपेंडेंट बॉडी होते हैं. उनके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स जुर्माने को खत्म करने के बारे में अहम निर्णय ले सकते हैं.’’

J&K के 2 दिन के दौरे पर हैं वित्त राज्य मंत्री

जब मंत्री से पूछा गया था कि क्या केंद्र बैंकों को इस बारे में दिशा निर्देश देने पर विचार कर रहा है कि जिन खाते में जमा राशि न्यूनतम धनराशि का स्तर से नीचे चली जाती है उन पर कोई भी जुर्माना नहीं लगाया जाए. J&K में विभिन्न वित्तीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करने के लिए वित्त राज्य मंत्री केंद्र शासित प्रदेश के अपने 2 दिवसीय के दौरे पर हैं.