मात्र 10 मिनट में बिना किसी खर्चा के बनेगा PAN CARD, घर बैठे करे अप्लाई, जानिए- आसान प्रक्रिया..

डेस्क: देश में बदलते इस दौर में हर आम नागरिकों के पास पैन कार्ड (Pan Card) और आधार कार्ड (Aadhar Card) होना बेहद ही जरूरी है, क्योंकि आप इन दोनों दस्तावेजों के बगैर सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं, ऐसे में जरूरी होता है कि हर लोगों के पास यह दस्तावेज हो, तो आज आप लोगों को पैन कार्ड से एक अहम बातें बताने जा रहे हैं, अगर आपने भी अभी तक पैन कार्ड (Pan Card) नहीं बनाया तो घबराने की कोई बात नहीं है, महज कुछ ही मिनटों में घर बैठे बिना किसी पैसे के बना सकते हैं। तो चलिए पूरी जानकारी देते हैं।

मालूम हो की पैन कार्ड (PAN Card) का 10 अंकों का यूनिक अल्फान्यूमेरिक नंबर आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है, जिसे बनवाने के इंस्टेंट प्रोसेस के लिए आपको बस आपके आधार नंबर (Aadhar Number) की जरूरत होती है, लेकिन शर्त ये है कि आपका आधार नंबर Register मोबाइल नंबर से लिंक होना बेहद जरूरी होना चाहिए, साथ ही आपका ये आधार कार्ड (Aadhar card) किसी अन्य पैन कार्ड (Pan Card) से Link नहीं होना चाहिए, इस पूरे प्रोसेस में आपको आधार के अलावा किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं है,

ये रहा आसान प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको Income Tax की वेबसाइट incometax.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम Home पर ‘our services’ के ऑप्शन पर जाकर ‘See More’ क्लिक करें।
  • फिर इंस्टेंट PAN Card के ऑप्शन पर जाएं
  • यह आधार नंबर डाले, जिसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, जिसे आपको वहां दिए बॉक्स में डालना है।
  • फिर E-Mail Id डालने का ऑप्शन आएगा, जिसे डालकर ID जनरेट करें।
  • जिसके बाद E-KYC पर UIDAI के माध्यम से आपका Pan Number मिल जाएगा।
  • अपना Pan Number आप Save भी कर सकते हैं और डाउनलोड कर Print भी निकाल सकते हैं।