Packaged Water : 20 रुपये की मिलती है पानी की बोतल, मात्र इतना है लागत खर्च, मुनाफा जानकर भौचक्के रह जायेंगे!

जब हम लोग सफर करते हैं या फिर कहीं बाहर रहते हैं तो बोतलबंद पानी (Packaged Water) पीते हैं क्योंकि हर जगह घर से पानी लेकर आप नहीं जा सकते। वर्तमान में यह बोतल बंद पानी (Packaged Water) ₹20 का मिलता है।

लेकिन क्या आपको पता है इसका वास्तविक दाम कितना है? इसको बनाने में कितना खर्च आता है और यह कितना शुद्ध होता है।

नॉर्मल और बोतल बंद पानी में अंतर पिछले 20 से 30 सालों में देश में बोतलबंद पानी का डिमांड काफी बढ़ा है। बोतल बंद पानी और नॉर्मल पानी में अंतर सिर्फ बोतल का है। जो पानी आप घर पर पीते हैं वह भी उतना ही शुद्ध होता है जितना बोतल में बंद पानी।

अब आप अब आप सोच रहे होंगे कि जो पानी आप फ्री में पीते हैं उसके लिए आपको 20 रुपया चुकाना पड़ता है। तो हां आपने बिल्कुल सही सोच रहे हैं। जिस पानी के लिए आपको कोई रुपया खर्च नहीं करना होता है उसी पानी को आप बाहर में या फिर किसी फंक्शन में आपको पैसे देकर खरीदना पड़ता है।

1 बोतल पानी बनाने में खर्च अगर आप प्लास्टिक की बोतल को होलसेल में खरीदते हैं तो एक बोतल की कीमत 80 पैसे होती है और 1 लीटर पानी की कीमत 1.2 रुपए पड़ता है। इसके बाद पानी को कई प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ता है और इसमें लगभग 3.40 रुपए की खर्च आती है।

एक्स्ट्रा खर्च की बात करे तो यह तकरीबन ₹1 आ सकती है। अगर इस तरह से एक बोतल पानी का कुल खर्च 6.4 रुपया पड़ता है। अगर इसको आप राउंड ऑफ में देखेंगे तो लगभग ₹7 मान सकते हैं। आपको एक बोतल पानी खरीदने के लिए ₹20 देने होते हैं तो समझिए ₹7 के बदले आप एक बोतल पानी पर ₹20 खर्च कर रहे हैं।

बोतल बंद पानी कितना शुद्ध होता है एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने साल 2014-15 में बोतलबंद पानी की क्वालिटी की जांच करवाई थी। सरकार द्वारा किए जा रहे क्वालिटी चेक में आधे से ज्यादा ब्रांड के पानी का क्वालिटी खराब था।

मतलब वह सामान्य से नीचे स्तर की क्वालिटी का पानी लोगों को पिला रहे थे। उस रिपोर्ट के मुताबिक यह कंपनियां पैसे तो अच्छी पानी का ले रही थी लेकिन क्वालिटी के मानकों पर खरा नहीं उतर रही थी।