Site icon THE BEGUSARAI

Gold Price : वट सावित्री पर 36000 रुपये भी कम में सोना खरीदने का मौका – जल्दी करें खरीदारी….

Gold Price

Gold Price Update : अगर आप भी गोल्ड, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह बेहद जरूरी खबर है। गोल्ड और चांदी के दाम में लगातार तीसरे दिन गिरावट भी दर्ज की गई है। इस गिरावट बाद सोना 61000 प्रति 10 gm के नीचे और चांदी लुढ़कर 72000 रुपये प्रति किग्रा के नीचे बिक रही है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुवार को गोल्ड (Gold Price Update) सोना 172 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 60474 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर जाकर बंद हुआ।

जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी बुधवार को सोना (Gold Price) 420 रुपये प्रति 10gm की दर से सस्ता हो 60646 रुपये प्रति 10gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था। गरुवार को गोल्ड के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को सिल्वर 312 रुपये की नरमी के साथ 71496 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई। जबकि बुधवार को चांदी 122 रुपये सस्ता होकर 71808 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इसके बाद 24 कैरेट वाला गोल्ड 172 रुपया सस्ता होकर 60474 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 171 रुपया सस्ता होकर 60232 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 158 रुपया सस्ता होकर 55394 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 129 रुपया सस्ता होकर 45356 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 101 रुपया सस्ता होकर 35377 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हम आपको बता दें कि MCX और अंतरराष्ट्रीय बाजार के गोल्ड और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर भी दिखता है।

ऑलटाइम हाई से गोल्ड 1100 रुपये तो चांदी 8400 रुपये सस्ती : इसके बाद गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से 1172 रुपये प्रति 10 gm पर सस्ता बिक रहा है। हम आपको बता दें कि गोल्ड ने 13 अप्रैल 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन गोल्ड 61646 रुपये प्रति 10gm के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 8484 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किग्रा है।

Exit mobile version