Saving Account : आज के समय में हर किसी के पास बैंक में बचत खाता जरूर होता है और वह इसमें अपनी बचत की कुछ राशि निवेश करता रहता है। बैंक के Saving Account में जमा की जाने वाली राशि और इसकी लिमिट से संबंधित नियमों के बारे में अधिक लोगों को पता नहीं होता है।
लेकिन Finance और Income Tax Department की तरफ से बैंकों में खोले जाने वाले बचत खातों के लिए भी कुछ नियम बनाए गए हैं। अगर आपका भी किसी बैंक में Saving Account है तो आपको इसमें जमा होने वाली राशि की लिमिट के बारे में पता होना चाहिए।
कितनी है Saving Account में जमा राशि की लिमिट
हम अगर अपने बैंक के बचत खाते (Saving Account) में बिना टैक्स वाली कोई राशि जमा करते हैं तो इसकी भी एक लिमिट सरकार द्वारा तय की गई है। इसकी लिमिट तय करने के पीछे कई कारण है जिसे मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी जैसी कई अन्य गतिविधियों को रोक लगाना है। इसके साथ ही नगदी लेनदेन के चक्र को भी चालू रखना है।
एक दिन में इतने रुपये कर सकते है जमा
अगर आप अपने बैंक के बचत खाते (Saving Account) में राशि निवेश करने जा रहे हैं तो इसकी अधिकतम 1 लाख रुपये की है। लेकिन कई बार इस लिमिट को बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये भी किया जा सकता है। आप अपने बचत खाते में हर साल 10 लाख रुपये तक की राशि जमा कर सकते है। अगर आप अपने बैंक के Saving Account में सालाना 10 लाख रुपये से कम राशि जमा करते है तो इस पर Income टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा कोई टैक्स नहीं लिया जाता है।
क्या है CBDT की गाइडलाइन
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप अपने बैंक के बचत खाते (Saving Account) में सालाना 10 लाख रुपये से ज्यादा की राशि निवेश करते है तो केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के नियमों के अनुसार आपको इसके बारे में रिपोर्ट करनी होगी। लेकिन टैक्स आपकी जमा की जाने वाली राशि पर नहीं बल्कि इस पर मिलने वाले ब्याज की राशि पर लगाया जाता है।
बैंकों की तरफ से भी ग्राहकों को ये कहकर ही आकर्षित किया जाता है कि वह बचत खाते (Saving Account) में जमा राशि पर आपको ब्याज देते है। आपको Bank से जो ब्याज मिलेगा उस और टैक्स लगाया जाता है क्योंकि ये लाभ ITR फॉर्म के अंतर्गत आता है।