Onion Price : अब थाली से गायब होने वाली है प्‍याज, इतने रुपये बढ़ सकते हैं दाम…..

3 Min Read

Onion Price : देश के कई इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण आम लोगों की चिंता ज्यादा बढ़ रही है।दरअसल मानसूनी बारिश के प्रकोप के कारण महंगाई चरम सीमा पर है क्योंकि लोगों की फसलें खराब हो रही है और इस कारण सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं।

देखा जाए तो पिछले 2 महीनों से टमाटर की कीमत आसमान छू रही है और इसके अलावा अदरक और दाल भी अपना असली रूप दिखाने पर उतर आए हैं। लेकिन आप जानकारी मिल रही है कि इन सब्जियों के बाद अब प्याज की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

सब्जी मंडियो में बैठने वाले जानकारों के अनुसार अब आम आदमी की आंखों में प्यार आंसू लेकर आने वाला है और इसकी कीमतें में धीरे-धीरे बढ़ने वाली है। हाल ही में एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव, महाराष्ट्र कृषि बाजार समिति के सचिव नरेंद्र वाधवाने ने बताया है कि पिछले कुछ समय में भारी बारिश होने के कारण स्टोर किए हुए प्याज के स्टॉक का बहुत नुकसान हो गया है और इसी कारण से सब्जी मार्केट में प्याज की आपूर्ति में कमी दिखाई दे रही है।

लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से इस बात की जानकारी मिली है कि सरकार के पास ढाई लाख टन के आसपास प्याज का स्टॉक मौजूद है और बाजार में प्याज की कीमत बढ़ने पर सरकार इसे बाजार में उतार सकती है जिससे महंगाई पर काबू पाया जा सकता है। यह खबर आम आदमी के लिए राहत वाली हो सकती है।

देखा जाए तो सितंबर अक्टूबर में प्याज की कीमतों में वृद्धि देखी जाती है क्योंकि इस समय पर आज की आवक लगभग कम हो जाती है। लेकिन अक्टूबर माह में आने वाली फसल से प्याज की कीमत में वापस नरमी देखी जा सकती है और बाजार में इसकी कीमत कम हो सकती है।

वर्तमान समय में प्याज की कीमत की बात करें तो यह 30 रुपये प्रति किलो है। लेकिन बाजार विशेषज्ञों के अनुसार अगले महीने की शुरुआत तक प्याज की कीमत में बढ़ोतरी होने के साथ ही ये 60-70 रुपए प्रति किलो हो सकती है। लेकिन फिर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ये कीमत 2020 के उच्चतम स्तर से थोड़ा नीचे रहने वाली है।

हालांकि यह खबर भी सामने आ रही है कि इस बार प्याज की फसल कम की गई है क्योंकि पिछले साल प्याज की कीमतें काफी कम हो गई थी जिस कारण इस बार किसानों ने प्याज का कम उगाया है। इस साल प्याज की खेती का रकबा करीब 8 प्रतिशत घट गया है। इस कारण से खरीफ की फसल का उत्पादन भी 5 फीसदी तक कम हो सकता है।

Share This Article
Follow:
दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।
Exit mobile version