महंगे लोन का झंझट खत्म! अब दूसरे Bank में आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे Loan, जानें – कैसे ?

डेस्क : यदि आपने किसी बैंक से होम लोन लिया है और आपको काफी महंगा पड़ रहा है। तो टेंशन की कोई बात नहीं है। ऐसे में आप अपना बैंक लोन को किसी अन्य बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए एक छोटी सी प्रक्रिया से गुजरना होगा। आपको अपने पुराने बैंक से नए बैंक में लोन को ट्रांसफर करवाने होंगे। इसके लिए प्रोसेस काफी आसान रखा गया है।

ये है लोन ट्रांसफर के आसन तरीका : यदि आप भी अपने पुराने बैंक की महंगी लोन से परेशान हैं। इसके लिए किसी नए बैंक में खाता खोलने लें। इस नए बैंक में आप अपनी लोन की किस्त भरेंगे। आपको नए बैंक में काफी सुविधा भी मिल सकती है। कई बैंको में लोन सस्ता है। ऐसे में आपको EMI कम देनी पड़ेगी, जिससे आप किस्तों के पैसे बचा सकेंगे।

rupees save on FD

लोन ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले पिछले बैंक से फोरक्लोजर के लिए अप्लाई करना होगा। इसके बाद यहां से अकाउंट स्टेटमेंट और प्रॉपर्टी के दस्तावेज हासिल करने होंगे। इसके बाद इन सभी डॉक्युमेंट्स को नए बैंक में जमा करना होगा। पुराने बैंक वाले आपको एक एनओसी यानी अनापत्ति प्रमाण पत्र देगा। इस एनओसी को नए बैंक में जमा करना होगा। यानी बैंक में आपको पुराने बैंक से लिए गए सभी कागजात जमा करने होंगे। वहीं इन ट्रांसफर प्रक्रियाओं के लिए बैंक 1 फ़ीसदी की प्रोसेसिंग चार्ज लेती है लेता है। इन प्रक्रियाओं के बाद आपका काम हो जाएगा।

इन गगजातों को करने होंगे जमा

  • • प्रॉपर्टी के पेपर
  • • केवाईसी के पेपर
  • • इंटरेस्ट के पेपर
  • • आवेदन और लोन बैलेंस