Tomato Price : अब महज 90 रुपये किलो ब‍िकेगा टमाटर, जानें- अभी क्या है नया रेट…

Tomato Price Hike: देशभर में टमाटर की बढ़ती कीमत आसमान छू रही है. कई लोगों की थाली से टमाटर बिल्कुल ही गायब हो चुका है,लेकिन इसी बीच सहकारी संस्था द्वारा राहत दी गयी है. केंद्र सरकार ने भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) और नेफेड को टमाटर के बढते कीमतों पर लगाम लगाने का अनुरोध किया था. NCCF के अधिकारियों द्वारा मोबाइल वैन के जरिए टमाटर बेचने की योजना बनाई गयी जिसके बाद राजधानी दिल्ली सहित अन्य कई बड़े शहरों में टमाटर केवल 90 रुपए किलो बेचा जाएगा.

224 रुपए किलो तक बिका टमाटर

पिछले महीने से टमाटर के भाव में लगातार तेजी देखी जा रही थी. दरअसल मॉनसून शुरू होते ही खेतों में पड़े टमाटर सड़ने लगे जिसके बाद व्यापारियों ने टमाटर के भाव में वृद्धि कर दी जिसका आम लोगों की जेब पर बुरा असर पड़ा. राजधानी दिल्ली में टमाटर 150 रुपए से 200 रुपए किलो तक बिका और वहीं महानगरी मुंबई में टमाटर 220 रुपए किलो तक बेचा गया.

इन शहरों में टमाटर हुआ सस्ता

टमाटर की बढती कीमतों के बाद अब राहत मिलने की संभावना है. दरअसल भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) द्वारा कानपुर, लखनऊ जयपुर और दिल्ली जैसे शहरों में टमाटर 90 रुपए प्रति किलो बिक्री का रेट तय किया गया है. राजधानी दिल्ली और एनसीआर मे मोबाइल वैन के जरिए टमाटर बेचा जाएगा.

मोबाइल वैन से बिकेगा टमाटर

शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) द्वारा 17,000 किलोग्राम टमाटर बेचने की योजना है. टमाटर की मात्रा में प्रतिदिन वृद्धि भी की जाएगी और बाद में प्रतिदिन अधिकतम 40,000 किलोग्राम टमाटर मोबाइल वैन के जरिए ही बेचा जाएगा.