Tomato Price : अब 80 रूपये किलो के भाव पहुंचा टमाटर, जानिए- कैसे खरीदें ?

Tomato Price : पिछले कुछ समय से टमाटर की कीमतों में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसे लेकर के अब लोगों को राहत मिल रही है। केंद्र सरकार ने आज यानि की 16 जुलाई से देश के कुछ इलाकों में टमाटर के भाव 80 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेचने का फैसला किया है।

सरकार के इस फैसले से आम लोगों को थोड़ी राहत मिली है। आपको बता दे, देश के कुछ इलाकों में टमाटर के भाव 250 रूपये प्रति किलो पहुंच गए थे। लेकिन अब कीमतों में गिरावट आ रही है। केंद्र सरकार की सब्सिडी के तहत 90 रूपये प्रति किलो के भाव पर टमाटर बेच रही है।

थोक कीमतों में हुई गिरावट

14 जुलाई से केंद्र सरकार मोबाइल वैन के जरिए दिल्ली-NCE में 90 रूपये प्रति किलोग्राम के भाव से टमाटर बेचे जा रहे है। वहीं 15 जुलाई से इसकी बिक्री अन्य इलाकों में की जा रही है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय का कहना है कि देश में कई जगहों पर टमाटर की लगातार बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए सरकार की तरफ से टमाटर की कीमतों में कम करने को कोशिश की गयी है जिससे टमाटर की थोक कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी है।

इन इलाकों में रियायती दरों पर मिल रहा है टमाटर

पूरे भारत में 500 से ज्यादा सेंटरों पर इस स्थिति को लेकर के फिर से आंकलन किया जा रहा है। यानि कि 16 जुलाई 2023 से तंत्र के भाव 80 रूपये प्रति किलोग्राम से बेचने का फैसला किया गया है। NAFED और NCCF के जरिए दिल्ली नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में आज से टमाटर की बिक्री शुरू कर दी गयी है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि दिल्ली और नोएडा के कुछ इलाकों में आज से रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू कर दी गयी है।