Income Tax : अब नहीं देना होगा इन लोगों को टैक्स, सरकार ने जारी किया आदेश…

Income Tax : अगर आप आयकर दाता है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अब सरकार ने इनकम टैक्स (Income Tax) भरने वालों को बड़ी खुशखबरी दी है। मोदी सरकार ने फैसला लिया है जिसके अनुसार अब देश के करोड़ो टैक्सपेयर्स को अब इनकम टैक्स नहीं देना होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने इस मुद्दे को लेकर बजट 2023 में फैसला लिया था।

बजट में किया था ऐलान : मोदी सरकार द्वारा फरवरी 2023 में बजट पेश किया गया था जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) के तहत टैक्स फाइल करने वाले लोगों को अब टैक्स भरने से राहत प्रदान की है। इनकम टैक्स (Income Tax) की लिमिट को बढ़ाकर अब 7 लाख रुपये कर दिया गया है इसका मतलब है कि अब 7 लाख रुपये तक की इनकम वालों को टैक्स नहीं देना होगा।

पहले थी इतनी थी लिमिट : आपको बता दें कि अब अगर कोई भी करदाता न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime)के तहत टैक्स फाइल करता है तो उसे 7 लाख रुपये तक छूट दी जाएगी। लेकिन, इससे पहले ये लिमिट 5 लाख रुपये तक की थी। अब उन टैक्स भरने वाले लोगों को फायदा मिला है जिनकी इनकम ज्यादा है।

स्टैंडर्ड डिडक्शन का मिलेगा फायदा : इसके अलावा अब न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन काफी फायदा मिलने वाला है। नए टैक्स रिजीम के तहत वेतनभोगी और पेंशनर्स इनकम टैक्स फाइल करते है तो उन्हें 50 हजार रुपये का अतिरिक्त बेनिफिट दिया जायेगा।

ऐसे नए लोगों को नए टैक्स रिजीम के तहत सालाना उस लाख रुपये की कमाई के बाद 50 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट का फायदा दिया जायेगा। इस खबर को सुनने के बाद अब जिनकी आय सालाना 7 लाख रुपये है वे काफी खुश नजर आ रहे है क्योंकि अब उन्हें टैक्स नहीं देना होगा जो कि पहले सालाना 5 लाख की आय पर भी देना पड़ता था।