Ration Card : अब इन लोगों को नहीं मिलेगा राशन, देखें- इस लिस्ट में आपका नाम तो नहीं…

Ration Card : देश में अधिकतर लोग सरकार की योजना के अंतर्गत फ्री राशन का फायदा ले रहे हैं। अगर आप भी फ्री राशन का फायदा ले रहे हैं तो यह खबर आपके लिए वह जरूरी है। दरअसल अब सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए फैसला लिया है कि वह लाखों लोगों को फ्री राशन देना बंद कर देगी। इसके पीछे का कारण भी सरकार ने बताया है। आप भी देख लीजिए कहीं आपका नाम तो इस लिस्ट में नहीं है।

सरकार ने बयान दिया है कि कुछ अपात्र राशन कार्डधारक है जो फ्री राशन स्कीम का फायदा ले रहे है। लेकिन अब इन्हे जल्द ही राशन देना बंद किया जायेगा। केंद्र की फ्री राशन की सुविधा गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए है, ना कि सभी वर्ग के लोगों के लिए।फिलहाल अब सरकार ने उन लोगों की लिस्ट तैयार कर ली है जिन्हें फ्री राशन नहीं दिया जाएगा।

10 लाख लोगों को किया चिन्हित

आपको बता दें कि अब तक सिर्फ उत्तर प्रदेश और बिहार में 10 लाख लोगों को अपात्र चिन्हित किया गया है। जानकारी मिली है कि जिन लोगों को यह अपात्र घोषित किया गया है और सरकार की तरफ से उन सभी का राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। अब पूरे देश में इसकी जांच चल रही है।

किन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन

आपको बता दें NFSA की रिपोर्ट के अनुसार जो लोग इनकम टैक्स भर रहे हैं या फ्री राशन लेने के पात्र नहीं है, ऐसे लोगों को फ्री राशन नहीं दिया जायेगा। सरकारी जानकारी के मुताबिक, जिन भी लोगों के पास में 10 बीघे से ज्यादा जमीन है इन लोगों को भी फ्री राशन का फायदा नहीं मिलेगा।

रद्द हो जाएंगे राशन कार्ड

इसके अलावा जो लोग बिजनेस कर रहे हैं और हर साल 3 लाख से ज्यादा कमाई करते हैं, ऐसे लोगों का राशन कार्ड रद्द कर दिया जायेगा। सरकार ने ऐसे अपात्र राशन कार्डधारकों को फ्री राशन देने से मना किया है और इनका राशन कार्ड रद्द करने की बात कही है।

कोरोना में शुरू हुई थी योजना

कोरोना के समय सरकार ने गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए फ्री राशन की सुविधा शुरू की थी, ताकि कोई भी भूखा ना सोये। इस योजना के तहत देश में करीब 80 करोड़ लोग फ्री राशन ले रहे है। फिलहाल सरकार ने फ्री राशन देने की अवधि को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2023 कर दिया है।