अब सस्ते में मिलेगा घर और जमीन – SEBI कर रही नीलामी, जान लीजिए सब कुछ..

डेस्क : अब आप भी सस्ती कीमत पर मकान या जमीन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ये मौका बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) देगा। दरअसल, सेबी द्वारा दो कंपनियां- सुमंगल इंडस्ट्रीज और जीएसएचपी रियल्टेक लिमिटेड की संपत्तियों की नीलामी 25 अगस्त को कराई जा रही है। इन कंपनियों द्वारा निवेशकों से अवैध तरीके से वसूले गए पैसों से नियामक इनकी संपत्तियों की नीलामी कराई जाएगी।

आपको बता दें इनकी कुल आठ संपत्तियों में छह सुमंगल इंडस्ट्रीज की और दो GSHP रियल्टेक लिमिटेड की हैं। नीलाम होने वाली संपति में भूमि, कई मंजिला इमारतें और पश्चिम बंगाल में स्थित एक फ्लैट शामिल हैं। SEBI द्वारा सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि ‘इन कंपनियों की कुल आठ संपत्तियों की 9.8 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर नीलामी की जाएगी। नीलामी 25 अगस्त को ऑनलाइन माध्यम से होगी।’

वहीं सेबी द्वारा बताया गया है कि उन्हे अपनी जांच में पता चला है कि GSHP रियल्टेक ने 2012-13 में गैर-परिवर्तनीय विमोच्य डिबेंचर जारी कर के 535 लोगों से धन एकत्रित किया था। उस समय रियलटेक कम्पनी ने नियामकीय नियमों का पालन नहीं किया। वहीं सुमंगल ने गैरकानूनी सामूहिक निवेश योजनाओं (सीआईएस) के जरिये निवेशकों से 85 करोड़ रुपए अवैध रूप से जुटाए थे।