खुशखबरी! अब किसानों को हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये, यहां- जानिए विस्तार से..

डेस्क: केंद्र सरकार द्वारा आम नागरिकों को सुविधा देने के लिए समय-समय पर नए-नए योजनाओं का लॉन्च करती रहती है, जिसका सीधा लाभ, गरीब व्यक्ति, बुजुर्ग आदमी, स्टूडेंट सहित सभी को मिल सके, आप लोग यह बात से तो भलीभांति परिचित होंगे, देश में सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को नौकरी खत्म के बाद सरकार द्वारा पेंशन दी जाती है, ठीक इसी प्रकार अब किसानों को भी 60 साल के बाद पेंशन दी जाएगी, चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

बता दें कि किसानों को पेंशन देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान मानधन योजना शुरू की गई है। जिसमें किसानों को हर महीने 3 हजार रुपये तक की पेंशन मिलेगी। वहीं, इस योजना में किसानों को हर महीने बहुत कम प्रीमियम देना होगा। इस योजना के तहत किसानों को हर महीने केन्द्र सरकार की ओर से 3 हजार रुपये या 36 हजार रुपये वार्षिक के हिसाब से पेंशन मिलेगी। जिसमें किसानों को अपनी उम्र के हिसाब से अलग-अलग राशि की प्रीमियत देना पड़ेगा।

अगर आप भी इसका लाभ पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल और 40 साल से कम होनी चाहिए। वहीं इस योजना में आपको अपनी उम्र के हिसाब से प्रीमियम देना होगा। जिसमें न्यूनतम 55 रुपये और अधिकतम 220 रुपये मासिक का प्रीमियम देना होगा। अगर आप 18 से 29 साल की उम्र में इस स्कीम में निवेश करेंगे तो आपको 55-109 रुपए के बीच की किस्त देनी होगी। वही 30-39 साल की उम्र वाले को 110-199 रुपए के बीच किस्त देनी होगी। 40 साल की उम्र में हर महीने 200 रुपए जमा करवाने होंगे।

बता दें कि इसका लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और पासबुक होना अनिवार्य है। बिना इन डॉक्यूमेंट्स के आप इस योजना का लाभ नहीं लें सकते। इसे निवेश करने के लिए आपको वसुधा केंद्र जाना होगा, वहां किसान के आधार कार्ड और खसरा खतियान की एक प्रति लेनी होगी। इसके अलाव बैंक खाता की जरुरत होगी। पंजीकरण के दौरान पेंशन यूनिक नंबर और पेंशन कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।