SBI : आजकल सभी लोगों के बैंकों में खाते हो गए हैं और लेनदेन से संबंधित कोई भी जरूरी काम निपटाना के लिए हमें बैंकों की लंबी लाइन में लग गई इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर आ रही है क्योंकि SBI ने अपने ग्राहकों को इस परेशानी से छुटकारा दिला दिया है।
अगर आप SBI के ग्राहक है तो घर बैठे व्हाट्सएप के जरिए अपने छोटे-मोटे बैंक के काम निपटा सकते हैं।आपको अपने फोन से व्हाट्सएप पर कर कोड स्कैन करना होगा और SBI के जरूरी काम घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि SBI द्वारा अपने ग्राहकों को कौन सी सेवाएं Whatsapp के जरिए दी Saif रही है।
SBI दे रहा Whatsapp पर ये सर्विसेज
अगर आप भी भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक है तो Whatsapp के जरिये कुछ सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं….
- आप Whatsapp के जरिये अपना बैलेंस चेक कर सकते है।
- अपने खाते में किए गए 5 पिछले लेनदेन का Mini Statement निकाल सकते है।
- पैसा जमा कराने की जानकारी ले सकते है।
- पेंशन स्लिप मे बारे में पता कर सकते है।
- डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने की जानकारी
- लोन की जानकारी और SBI की अन्य बैंकिंग सेवाएं भी Whatsapp पर उपलब्ध है।
- ATM और ब्रांच के बारे में जानकारी ले सकते है।
- NRI सर्विस ले सकते है।
कैसे करें रजिस्टर
- अगर आप SBI के ग्राहक है और अपने बैंक खाते को Whatsapp के जरिये लिंक करना चाहते है तो आपको ‘SMS WAREG A/C No.’ लिखकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7208933148 पर मैसेज करना होगा। अगर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद आप SBI की Whatsapp Service का इस्तेमाल कर सकते है।
- इसके बाद आपको Whatsapp पर जाकर +909022690226 पर Hi का मैसेज करना होगा।
- इसके बाद आपको अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और De-Register Whatsapp Banking का ऑप्शन मिलेगा।
- इनमे से अपनी सुविधा अनुसार आप कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।