Aadhar Card : अब बिना नंबर रजिस्टर के भी डाउनलोड कर सकते हैं Aadhar Card, जानें क्‍या है तरीका?

डेस्क : Aadhar card जारी करने वाली संस्था UIDAI देश के नागरिकों को कई सुविधाएं मुहैया कराती है। इसके साथ ही यह आधार को ऑनलाइन डाउनलोड, अपडेट और अपडेट करने की सुविधा प्रदान करता है। इसी तरह आधार पीवीसी कार्ड की सुविधा भी UIDAI द्वारा नागरिकों को दी जाती है। अगर आप भी आधार पीवीसी कार्ड डाउनलोड लेना चाहते हैं तो बता दें कि आप आधार पीवीसी कार्ड बिना रजिस्टर्ड नंबर के भी डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार PVC card न केवल ले जाना आसान है, बल्कि पीवीसी आधारित आधार कार्ड में एक डिजिटल हस्ताक्षर, सुरक्षित QR code है। इसके साथ ही इसमें कई सुरक्षा फीचर, फोटोग्राफ, जनसांख्यिकीय विवरण जैसी जानकारी होती है। हालांकि, आपको इस कार्ड के लिए शुल्क देना होगा। आधार कार्ड उपयोगकर्ता 50 रुपये का शुल्क देकर आसानी से UIDAI Portal से आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इसके बाद आधार पीवीसी कार्ड डाकघर के माध्यम से आपके पते पर पहुंचा दिया जाएगा।

स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया कैसे आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करें?

  • अपना आधार कार्ड डाउनलोड या ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको रेजिडेंटpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint लिंक पर जाना होगा।
  • अब ‘माई आधार’ विकल्प चुनें।
  • अगले चरण में ‘आधार पीवीसी कार्ड’ विकल्प पर टैप करें और अब आवश्यक बॉक्स में अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • अब कैप्चा कोड डालें।
  • अब उस विकल्प पर क्लिक करें जिसमें लिखा है ‘मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है’ और अब एक वैकल्पिक मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • यह नंबर सक्रिय होना चाहिए, फिर इन वैकल्पिक नंबरों पर भेजे गए ओटीपी नंबर को दर्ज करें।
  • ओटीपी नंबर दर्ज करने के बाद, ‘नियम और शर्तें’ चेकबॉक्स को चेक करें और ‘सबमिट’ बटन पर टैप करें।
  • अब आपके द्वारा दर्ज किए गए विवरणों को क्रॉस-चेक करें और अपना आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने के लिए ‘मेक पेमेंट’ विकल्प पर टैप करें।
  • इसके बाद कुछ ही दिनों में आधार पीवीसी कार्ड पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपके स्थानीय पते पर भेज दिया जाएगा।