1 जनवरी 2024 को अपडेट होगा LPG Cylinder का नया रेट, जानें- कितना सस्ता होगा ?

LPG Price 1 January : नया साल 2024 बस एक दिन की दूरी पर है. ऐसे में लोगों को उनके घरेलू उपयोग की चीजों की कीमत में कटौती का आभास हो रहा है. जिसकी चर्चा भी लोगों के बीच चल रही है. 5 साल पहले यानी 2019 में पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को नए साल में गिफ्ट भी दिया था. जिसमें 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 120 रुपए 50 पैसा कम कर दिया था.

वहीं अब इस साल 2024 में भी चुनाव होने हैं अप्रैल में में आम चुनाव हो सकते हैं. ऐसे में पुराने पैटर्न को देखते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती होने की संभावना है.

2017 में इतना सस्ता मिलता था सिलेंडर

दरअसल, साल 2017 में 1 जनवरी को गैस सिलेंडर की कीमत में केवल ₹1 की कटौती की गई थी. जिसकी वजह से इसका कीमत 550 रुपए ही था. वहीं आईओसी की आंकड़े की माने तो दिसंबर 2017 आते-आते सिलेंडर 747 रुपए तक पहुंच गया था और जनवरी 2018 में केवल ₹6 सस्ता हुआ था इस तरह कीमत 741 रुपए पहुंच गया था.