महंगे दूध ने बढ़ाई हर घर की आफत! हरी सब्जियों के बाद अब गिलास से दूध हो सकता है गायब…

मंगाई (Inflation) ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. दिन प्रतिदिन लोगों की जेब ढ़ीली होती जा रही है और मंगाई टाइट (Inflation Rate Hike) हो रही है। सरकारी आंकड़ों (Government Data) के मुताबिक भले ही महंगाई (Inflation Rate) 5 प्रतिशत से कम हो.

लेकिन इस मंगाई (Inflation) के कारण आम जनता की स्थिति खराब हो रही है. महंगाई के कारण स्थिति ऐसी बनती जा रही है कि आम लोगों के थालियों से हरी साग सब्जियां नदारद है. अभी जनता इन सब से उभरी भी नहीं है कि इस बीच में दूध के बढ़ते दाम (Milk Price Hike) लोगों को और परेशान कर सकती है.

आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकते हैं दूध के भाव ऐसा माना जा रहा है की आने वाले दिनों में दूध के दामों (Milk Price Hike) में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है. बता दें कि दूध के भाव पहले से ही भागे हुए है ऐसे और बढ़ोतरी लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. ना ही केवल दूध बल्कि अन्य जरूरी चीजों के भी दाम तेजी से बढ़ रहे है. जिस से आम जनता की जेब पर भरी असर दिखने को मिल रहा है.

हरी सब्जियों (Green Vegetables) के दाम अभी कम ही हो रहे थे की टमाटर के दाम (Tomato Price) ने अच्छे अच्छों को रूला दिया. टमाटर के बढ़ते दाम (Tomato Price Hike) से बच्चे बच्चे वाकिफ है. यह मंगाई (Inflation) सिर्फ टमाटर (Tomato) तक ही सीमित नहीं है बल्कि मिर्च से लेकर अदरक तक और तो और हरी सब्जियां भी उससे अछूता नहीं रही.

तो वही बात करे सब्जियों में डालने वाले मसाले की तो उसके दामों में भी तेजी से उछाल देखने को मिला है.जीरा से लेकर गर्म मसाला तक की कीमतें लोगो के होश ठंडा कर दिए है.

जानिए किन कारणों से और बढ़ सकते हैं भाव? बता दें कि पशुओं के खाने वाले चारे की दाम आसमान को छू रही है. इसका कारण है गायों में तेजी से फैली लंपी बीमारी. यह बीमारी ने बड़ी संख्या में गायों को अपना शिकार बनाया जिसकी वजह से दूध के उत्पादों (Milk Products) में कमी और दामों में वृद्धि देखने को मिल रही है.

तो बात करें हरी सब्जियों की तो इस साल मॉनसून (Monsoon) के कारण किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है जिसके वजह से साग सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है और फिलहाल इससे राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.