Post Office शानदार स्कीम! शादीशुदा लोगों को हर माह मिलेंगे 4950 रुपए, जानिए – डिटेल में..

डेस्क : अगर आप भी शादीशुदा कपल है तो यह खबर आपको खुश कर देगी, क्योंकि खबरें ही ऐसी है। अगर आप भी शादी के बाद कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, ऐसे लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) एक शानदार स्कीम लेकर आया है। जिसका नाम है “MIS” जिसमें आप बहुत कम निवेश कर बस कुछ ही दिनों में 4950 के मंथली इनकम पा सकते हैं। आपको जानकर खुशी होगी, इस स्कीम का मैय्योरिटी पीरियड भी बहुत ही कम है।

इस स्कीम की एक और खूबी है इसमें पति-पत्नी दोनों मिलकर भी ज्वाइंट खाता खुलवा सकते हैं, सिर्फ 5 साल के बाद आपकी पॅालिसी मैय्चोर हो जाती है। जिसके बाद आप अपनी कुल रकम भी निकाल सकते हैं। साथ ही पोस्ट ऑफिस (Post Office) की कोई भी स्कीम में पैसा 100 फीसदी सेफ भी रहता है। आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में सिंगल अकाउंट से अधिकतम 4 लाख 50 हजार रुपये का निवेश कर सकते है, अगर पति-पत्नी ज्वॉइंट अकाउंट ओपन कराते हैं तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते है। फिलहाल इस स्कीम में 6.6 फीसदी की ब्याज दी जा रही है। वहीं इसमें किया गया निवेश 5 साल बाद मैच्योर होता है, जिसे आप दो बार 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं।

अब आपको पूरा गणित समझाते हैं, अगर Husband-Wife ज्वॉइंट खाता में 9 लाख रुपये जमा करते हैं तो इस पर 6.6 फीसदी की दर से सालाना 59,400 रुपये की ब्याज मिलती है, इसे 12 महीने में बांटे तो हर महीने 4,950 रुपये की ब्याज मिलेगी, वहीं अगर आप इस अकाउंट को प्री-मैच्योर कराते हैं तो 3 साल पर डिपॉजिट अमाउंट का 2 फीसदी काटकर वापस किया जाता है, वहीं 3 साल बाद केवल 1 फीसदी रकम काट कर वापस की जाती है।