दिवाली के बाद बदला बाजार का रुख, देखा गया बड़ा उछाल

डेस्क: सोने चांदी की कीमतों धनतेरस-दिवाली बीतते ही गजब उछाल देखा जा रहा है। माना जा रहा है जैसे धातुओं में आग लग गई। एक ओर जहां सोना तप कर और खरा हो गया है वहीं चांदी भी चमकीली हो गई है। आज मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव 575 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बढ़ कर 50637 रुपये पर रिकॉर्ड हुआ। साथ ही चांदी की कीमतों में आज 1872 रुपये प्रति किलो का बड़ा उछाल देखा गया।

ये रेट IBJ द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं। इन रेट्स कर अलग से आपको जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज देना पड़े। बता दें चूंकि ये औसत रेट्स और उन्हें कई शहरों से मिला कर लिया गया है। इसीलिए हो सकता है कि आपको अपने शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।

वहीं, सर्राफा बाजार की बात करें तो शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5617 रुपये सस्ता ही मिल रहा है। वहीं, चंदीव्दो साल पहले के ऑल टाइम हाई रेट 76008 रुपये प्रति किलो से अब केवल 18581 रुपये सस्ती है।

GST लगने पर इतने में पड़ेगा सोना
जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का भाव 52156 रुपये होगा। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड आपको जीएसटी के साथ 51947 रुपये में मिलेगा। हालांकि बता दें इन GST चार्ज के ऊपर से ज्वेलर आपसे मेकिंग चार्ज की वसूली करेंगे। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 61000 रुपये के पार पहुंच जाएगा।