खुशखबरी! औंधे मुंह गिरे LPG Cylinder के दाम, 1 सितंबर से ₹100 सस्ता हुआ गैस, जानें – नया रेट..

डेस्क : देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच देशवासियों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है। बता दें कि मई के पहले ही दिन एलपीजी गैस स‍िलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) की कीमत में बड़ी ग‍िरावट आई है। इस बार एलपीजी स‍िलेंडर के रेट में 91.5 रुपये की ग‍िरावट आई है। 1 स‍ितंबर को इंड‍ियन ऑयल (Indian Oil) की तरफ से जारी कीमतों के अनुसार राजधानी द‍िल्‍ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder Price) 91.5 रुपये सस्ता हो गया। स‍िलेंडर के ल‍िए आज से 1885 रुपये चुकाने होंगे। पहले यह स‍िलेंडर 1976.50 रुपये का था.

आज के ताजा रेट : बताते चलें कि यह लगातार पांचवा मौका है जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी आई है। इससे पहले मई में 2354 रुपये की र‍िकॉर्ड कीमत पर पहुंचने वाला 19 क‍िलो का स‍िलेंडर द‍िल्‍ली में 1885 का हो गया है। राजधानी द‍िल्‍ली में अब इसके ल‍िए 1976.50 की बजाय 1885 रुपये देने होंगे। इसी तरह कोलकाता में 2095.50 के बजाय 1995.50 रुपये, मुंबई में 1936.50 के बजाय 1844 रुपये और चेन्‍नई में 2141 के बजाय 2045 रुपये देने होंगे।

लगातार पांचवी बार कम हुआ रेट : गौरतलब है कि कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत में लगातार पांचवी बार ग‍िरावट देखी गई है। 19 मई 2022 को 2354 रुपये की र‍िकॉर्ड कीमत पर पहुंचने वाला गैस स‍िलेंडर 1 जून को 2219 रुपये का हुआ। इसके एक महीने बाद स‍िलेंडर की कीमत में 98 रुपये की कमी आई और यह 2021 रुपये का हो गया। 6 जुलाई को तेल कंपन‍ियों ने इस स‍िलेंडर की कीमत घटाकर 2012.50 रुपये कर दी। 1 अगस्‍त से यह स‍िलेंडर 1976.50 रुपये का म‍िलने लगा। अब 1 स‍ितंबर को 1885 रुपये का हो गया.