बड़ी राहत! फेस्टिवल के मौके पर 300 रुपये सस्ता मिल रहा LPG Cylinder, फटाफट करा लें बुकिंग..

डेस्क : तीन दिन बाद यानी 26 सितंबर से नवरात्र शुरू हो जाएंगे। इसके बाद विजय दशमी और दीपावली आपकी खुशियों में इजाफा करने आएगी। फेस्टिव सीजन में आपका जोश रोजाना के मुकाबले दोगुना हो जाता है, क्योंकि इस दौरान आप घर पर ही ढेर सारी शॉपिंग और डिशेज बनाते हैं।

लेकिन इस दिवाली गैस सिलेंडर के महंगे दाम सुनकर आपको थोड़ा झटका जरूर लगेगा। जी हां, इस फेस्टिव सीजन में आप गैस सिलेंडर पर 300 रुपये की बचत करेंगे। इस सिलेंडर को खरीदने से आपको बाकी गैस देखने की भी सुविधा मिल जाएगी।

वजन में काफी हल्का, ले जाने में होगी सहूलियत : यह देखने में आकर्षक होने के साथ ही सामान्य 14.2 किलो के सिलेंडर से 300 रुपये सस्ता भी है। आपको बता दें कि यह सिलेंडर 10 किलो गैस के साथ उपलब्ध है। यह इंडियन ऑयल का कम्पोजिट गैस सिलेंडर है। इंडियन ऑयल द्वारा शुरू की गई यह सुविधा फिलहाल चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है। आइए जानते हैं प्रमुख शहरों के 10 किलो सिलेंडर के रेट…

10 किलो वाले सिलेंडर के रेट

  • लखनऊ—–777 रुपये
  • जयपुर—–753 रुपये
  • पटना—–817 रुपये
  • दिल्ली—–750 रुपये
  • मुंबई—–750 रुपये
  • कोलकाता—–765 रुपये
  • चेन्नई—–761 रुपये
  • इंदौर—–770 रुपये
  • अहमदाबाद—–755 रुपये
  • पुणे—–752 रुपये
  • गोरखपुर—–794 रुपये
  • भोपाल—–755 रुपये
  • आगरा—–761 रुपये
  • रांची—–798 रुपये