LPG Price : 7वे आसमान से धड़ाम हुए LPG Cylinder के दाम, जानें – 1 अगस्त का नया रेट..

डेस्क : बढ़ती महंगाई के बीच आज कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में कुछ कटौती की गई है.बढ़ती हुई महंगाई के बीच आम लोगों के लिए ये राहत भरी खबर है. अगस्त की पहली तारीख से कॉमर्शियल सिलेंडर का दामों में 36 रुपये की कटौती की गई है. अगस्त महीने के पहले ही दिन लोगों को खुशखबरी मिली है. बता दें कि आज से 19किग्रा का कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2012.50 रुपये की जगह अब 1976.50 रुपये में मिलेगा. वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 2132.00 रुपये के बजाय 2095.50 रुपये हो गई है. जबकि मुंबई में 19किग्रा का कॉमर्शियल सिलेंडर खरीदने के लिए अब 1936.50 रुपये देने होंगे वही चेन्नई में इसकी कीमत अब 2141 रुपये हो गई है.

घरेलू सिलेंडर के दाम में नहीं हुआ हैं कोई बदलाव : हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम में अभी भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर खरीदने पर आपको 1053 रुपये जबकि कोलकाता में घरेलू एलपीजीसिलेंडर की कीमत अब 1079 रुपये है. वहीं मुंबई में इसके लिए 1052 तो चेन्नई में 1068 रुपये भुगतान करने होंगे

बीते जुलाई में भी कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में हुई थी कटौती : गौरतलब है कि इससे पहले बीते जुलाई मास में भी कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये की कटौती की गई थी. तब दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 2012.50 रुपये, मुंबई में 1,972.50 रुपये, कोलकाता में 2,132 रुपये और चेन्नई में 2,177.50 रुपये तक पहुँच गयी थी