बिना गारंटी Google Pay पर मिलेगा 15000 रुपये तक का लोन, जानें – कैसे करें अप्लाई…..

Google Pay : आज के डिजिटल युग में सभी लोगों के पास स्मार्टफोन है और वह डिजिटल लेनदेन का उपयोग कर रहे हैं। इसी में कई लोग है जो Paytm, PhonePe, BHIM UPI या फिर Google Pay का इस्तेमाल भी लेनदेन के लिए करते है।

लेकिन जो लोग डिजिटल लेनदेन के लिए Google Pay का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। अब Google कंपनी ने छोटे कारोबारियों के लिए Google Pay से लोन लेने की सुविधा शुरू की है। इस स्कीम में उन्हें 15,000 रुपये तक का लोन मिल सकेगा।

आम आदमी के लिए लोन

जानकारी के लिए बता दें कि छोटे कारोबारियों को लोन देने के लिए Google Pay ने DMI फाइनेंस के साथ समझौता किया है। इसके अलावा ePaylater के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हुए Google Pay ने उपभोक्ताओं के लिए एक क्रेडिट लाइन शुरू करने की सुविधा भी दी है। अब आप इस सर्विस का उपयोग करते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन सामान भी खरीद सकते हैं।

Google कंपनी Google Pay के डेटाबेस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए लोगों की जरूरत के हिसाब से उन्हें लोन मुहैया करवाएगी। इसके लिए कंपनी ने कई बैंकों और NBFC के साथ भी समझौता किया है। लोन सेक्टर के बढ़ते हुए एरिया को देखते हुए अब Google Pay भी इसमें शामिल हो रही है।

किन लोगों को मिलेगा लोन

बता दे कंपनी ने अब तक केवल दो शहरों में ही सैशे लोन की सुविधा की शुरुआत की है। ऐसे लोग जिनकी मासिक इनकम 30,000 रुपये तक है वे सैशे लोन ले सकते है। इसमें उन्हें 10,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा, जिसे चुकाने के लिए 7 महीने से लेकर 12 महीने का समय दिया जायेगा।

ऐसे करें आवेदन

  • आपको सबसे पहले Google Pay for Business ऐप ओपन करना होगा।
  • यहां पर आपको Loan सेक्शन में जाकर और Offers के टैब पर जाये।
  • यहां पर आपको लोन की राशि सेलेक्ट कर Get Started पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक वेबसाइट ओपन होगी, जिसमें आपको अपने Google अकाउंट में लॉगिन करना होगा। यहां पर अपनी पर्सनल डिटेल देकर लोन की राशि तय करनी होगी।
  • इसके बाद आपको लोन एग्रीमेंट e-sign करना होगा।
  • इसके बाद KYC दस्तावेज जमा कर वेरिफिकेशन करना होगा।
  • इसके बाद EMI भुगतान के लिए आपको Setup eMandate या Setup NACH पर क्लिक करना होगा।
  • अगले स्टेप में आपको लोन एप्लीकेशन सबमिट करनी होगी जिसके बाद आपको लोन मिल जायेगा।
  • आप My Loan के टैब में जाकर अपने लोन को ट्रैक कर सकते है।