LIC Scheme : बच्चों के नाम पर खुलवाए यह प्लान – मिलेगा खूब गारंटीड रिटर्न..

डेस्क : LIC भारत की सबसे मशहूर और विश्वसनीय जीवन बीमा कंपनी है। LIC देश के सभी वर्ग के लोगों के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तमाम तरह की पॉलिसी भी ऑफर करती है LIC युवा, वरिष्ट नागरिक के साथ साथ बच्चो के लिए भी विशेष तरह की बीमा योजना चलाती है। LIC की Child Policies माता-पिता या अभिभावकों को बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने में काफी मदद करते हैं। इसीलिए कहते है LIC जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी,चलिए हम आपको बच्चों के लिए कुछ बेहतरीन LIC बीमा योजनाओं के बारे में बताते हैं।

बच्चो के लिए चलायी जा रही योजना : बच्चों के लिए सुरक्षा और बचत का दोहरा लाभ भी देती है। LIC ने इस योजना को बच्चों के भविष्य के शैक्षिक और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया है। LIC की जीवन तरुन पॉलिसी 20 से 24 वर्ष की उम्र तक Annual Survival benefits का भुगतान करता है। जब बच्चा 25 वर्ष का हो जाता है तो बच्चे को मैच्योरिटी बेनेफिट भी मिलती है।

इस योजना के तहत Annual Survival benefits पाने के लिए 4 विकल्प मिलते हैं।1 – Non Survival benefits – Maturity पर बीमित राशि का 100 फीसदी। 2 – जीवित रहने के हर 5 साल तक हर साल 5 प्रतिशत बीमा राशि और मैच्योरिटी पर परिपक्वता पर बीमा राशि का 75 प्रतिशत। 3 – हर साल 5 साल के लिए सम एश्योर्ड का 10 फीसदी – मैच्योरिटी पर सम एश्योर्ड का 50 फीसदी। 4- हर साल 5 साल के लिए बीमित राशि का 15 फीसदी और मैच्योरिटी के सयम बीमा राशी का 25 फीसदी।