LIC Scheme : बुढ़ापे में नहीं होगी पैसे की कमी, हर माह मिलेंगे ₹3000 के पेंशन, जानिए विस्तार से..

डेस्क : आज के समय में निवेश के लिए एलआईसी (LIC) सबसे भरोसेमंद माना जाता है। यह अपने ग्राहकों के लिए कई योजनाएं लेकर आया करता है। ऐसे में यदि आप भी इस में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार स्किम है। इसके तहत शुरुआती निवेश महज 45 रुपये से किया जा सकता है। इसमें आपको भविष्य की गारंटी दी जाती है। यानी 100 साल तक पेंशन की राशि 36000 मिलते रहेंगे।

यह जीवन उमंग पॉलिसी (Jeevan Umang Policy) है। इसके तहत रिटायरमेंट के बाद पेंशन की सुविधा मिलती है। इसमें प्रीमियम की अवधि समाप्त होने के बाद आपको सालाना पेंशन के रूप में 36000 हजार रुपये मिलेंगे। यानी प्रतिमाह 3000 रुपये। यह एक जोखिम रहित पॉलिसी है। आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है।

ऐसे मिलेगा सालाना 36000 : यदि आप इस पॉलिसी को 26 साल की उम्र के 4.5 लाख रुपये के बीमा के लिए लेते हैं तो आपको रोजना 45 रुपये बचाने होंगे यानी महीने की 1,350 रुपये निवेश करने होंगे। ऐसे में 30 में आप 47,6460 रुपये प्रीमियम जमा करते हैं। अब 30 वर्ष पूरे होने के बाद आपको सालाना 36000 रुपये पेंशन के रूप में मिलने लगेंगे।