महंगाई से हाल हुए बेहाल- पतली हो रही दाल, आटा भी हुआ गीला, जानें- क्या है नया रेट

इस समय देश का हर इंसान बढ़ती हुई महंगाई का शिकार हो रहा है। देखा जाए तो आम जनता के लिए खाने पीने की चीजों की कीमतें बढ़ना उनकी परेशानियों के बढ़ने जैसा है। जिस तरह धीरे-धीरे हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं तो आम आदमी उससे काफी ज्यादा परेशान हो रहा है। यहां तक कि उसके खाने के भी लाले पड़ गए हैं। राजधानी दिल्ली के अलावा अब भारत के अन्य शहरों में भी खाने पीने की चीजों के दाम बढ़ रहे हैं, जिनमें दाल, सब्जी, आटा सभी चीजें शामिल है।

अब लगातार आमजन की खाने पीने की चीजों की कीमत बढ़ रही है व लोगों का दाल, चावल खाना मुश्किल हो गया है। अब तो देश के बिहार राज्य में भी दाल, आटा, सब्जी के भाव बढ़ रहे है। इसलिए मिडिल क्लास के लोग ज्यादा परेशान हो रहे है।

वहीं अब कई दुकानदार भी ऐसे है जिन्होंने बताया है कि दाल की कीमतें लगातार बढ़ने से इनमे उछाल आ गया है। जिस कारण अब दुकान में भी दाल का स्टॉक कम रखा जा रहा है। इसलिए फुटकर विक्रेता और आम दुकानदार भी दाल को कम मात्रा में ही खरीद रहे है।

रसोई का बिगड़ा बजट

इस महंगाई की मार से आदमी लगभग मर चुका है और इससे लोगों के घर खर्च और रसोई का बजट भी पूरी तरह गड़बड़ा गया है। अब दुकानदार भी यही कह रहे है कि पिछले एक महीने में दाल की कीमत में लगातार उछाल आने से दाल की कीमत 30 से 40 रुपये प्रति किलो बढ़ चुकी है। वहीं आटे का पैकेट भी महंगाई के कारण 30 से 40 रुपये महंगा बिक रहा है। इसलिए दाल का स्टॉक दुकान पर कम ही रख रहे है।

इसी तरह एक ग्राहक का कहना है कि जब एक किलो दाल खरीदने गया तो कीमत बढ़ जाने से आधा-आधा किलो ही खरीद पाया। ऊपर से आटे की कीमत भी 35 रुपये किलो हो गई है। इसलिए लगातार रसोई का बजट गड़बड़ा रहा है और आमजन इससे परेशान हो चुका है।