खुशखबरी! सीमेंट और सरिया की कीमतों में आई भारी गिरावट, नया रेट जान खुशी से झूम उठेंगे….

Home Cunstruction : अगर आप भी इस समय अपना घर बनाने का सपना पूरा करने जा रहे हैं तो यह सबसे अच्छा मौका है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरिया और सीमेंट दोनों ही घर बनाने के लिए वह जरूरी है और नवंबर के महीने में इन दोनों की कीमतों में गिरावट देखी गई है। इसलिए आपको कीमत कम होने से ज्यादा पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे। इसलिए पहले की तुलना में सपनों का घर बनाने के लिए कम खर्च करना होगा।

दाम गिरने के पीछे का कारण

कई डीलरों का कहना है कि दिवाली और दशहरा जैसे त्योहार के बाद अब राज्यों में चुनाव आने के कारण लोग घर बनाने का सपना रुका हुआ था, इस दौरान सीमेंट और सरिया के अलावा घर बनाने के लिए जरूरी सामानों की मांग में गिरावट देखी गई है। इसलिए सरिया और सीमेंट के दाम कम हो गए हैं। लेकिन सितंबर और अक्टूबर के महीने में सीमेंट की कीमत में लगभग 20% की बढ़ोतरी देखी गई थी।

अभी कितनी है सीमेंट की कीमत?

अगर आप देश में सीमेंट के 50 किलो की बोरी की औसत कीमत देखें तो ये 382 रुपये है। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार यह कीमत सितंबर की कीमत से अभी भी 5 फ़ीसदी ज़्यादा है और दिसंबर के महीने में इसकी कीमत और बढ़ सकती है। हालांकि त्योहारों के कारण दिल्ली-NCR में मकान या बिल्डिंग बनाने का काम काम हुए हैं, जबकि बिहार और झारखण्ड में घर बनवाने का खर्च बढ़ा है। लेकिन पश्चिम बंगल और ओड़िशा में घर बनाने वाले प्रोडक्ट की कीमत कम हुई है।

2-3 महीने में बढ़े सीमेंट के दाम

देश के पूर्वोत्तर राज्य में पिछले दो से तीन महीना में सीमेंट की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई थी। लेकिन साउथ इंडिया में सीमेंट की बोरी की अधिकतम कीमत अपने उच्चतम स्तर 396 रुपये तक पहुंच गई थी। लेकिन दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर डिमांड कम होने से इसकी कीमत में रिकवरी हुई है। वहीं, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में चुनाव होने के कारण कंस्ट्रक्शन के काम कम हुए हैं और इससे सरिया व सीमेंट की कीमत कम हुई है।

नवंबर में कितनी कम हुई कीमत

नवंबर की शुरुआत से अब तक सरिया की कीमत कम ही हो रही है। कानपुर में 2 नवंबर को सरिया की कीमत 47,000 रुपये प्रति टन थी जो 21 नवंबर को 46,000 रुपये प्रति टन हो गई। मुजफ्फरपुर में 2 नवंबर को 1 टन सरिया की कीमत 46,800 रुपये थी जो 21 नवंबर को 45,800 रुपये प्रति टन हो गई। रायपुर में 1 टन सरिया की कीमत में 200 रुपये कमी होने के बाद ये अब 44,500 रुपये प्रति टन के हिसाब से बिक रहा है। राजधानी दिल्ली में एक टन सरिया की कीमत में 500 रुपये की कमी होने के बाद 21 नवंबर को ये कीमत 46,800 रुपये प्रति टन हो गई।

ऐसे चेक करें अपने शहर में सरिया की रेट

आपको बता दें सरिया की कीमत हर दिन बदलती रहती है। इसलिए आप aryonmart.com वेबसाइट पर जाकर हर रोज सरिया की कीमत में होने वाले बदलाव को देख सकते है। इस वेबसाइट पर आप अपने शहर में चल रही सरिया के रोजाना के भाव देख सकते है। लेकिन ये कीमत 18 फीसदी GST के बिना होगी।