Post Office Scheme : महज ₹5000 निवेश कर मैच्योरिटी के तौर पाएं 4.2 लाख, जानें- विस्तार से

Post Office : RBI ने हाल ही में Post Office में जमा होने वाली RD पर ब्याज की दर को बढ़ा दिया है। इससे आम जनता को काफी फायदा होगा। RBI ने 1 जुलाई को RD पर मिलने वाली ब्याज दर को बढ़ाकर 6.2% से बढ़ाकर 6.5% कर दिया है। Post Office में जो RD होती है उसमे 5 साल के लिए राशि निवेश की जाती है जिस पर आपको गारंटी के साथ ब्याज मिलता है।

लेकिन आजकल लोग म्यूच्यूअल फंड की तरफ भी ज्यादा ध्यान देने लग गए है। Post Office में RD के बजाय आजकल लोग SIP के तहत Mutual Fund में पैसा निवेश करते है। इसमें आपको ब्याज तो ज्यादा मिलता है लेकिन इसकी गारंटी नहीं कि कितना मिलेगा? ये स्कीम मार्केट से लिंक है, लेकिन हम आपको बता रहे है कि आपको RD और SIP में किस पर ज्यादा लाभ मिलेगा और किस में आपको इन्वेस्ट करना चाहिए?

5,000 रुपये की RD में मिलेगा इतना पैसा

अगर आप पोस्ट ऑफिस की RD में 5000 रुपये 1 साल तक के लिए जमा करते है तो इसमें 60,000 रुपये जमा होते है। इसी तरह अगर आप 5 साल तक हर महीने 5,000 रुपये जमा करते है तो 3,00,000 रुपये जमा हो जाते है और परिपक्वता तिथि पर आपको 6.5% की ब्याज दर से 54,957 रुपये ब्याज के मिलते है। इस प्रकार 5 साल तक जमा किए गए 3 लाख की जमा राशि आपको ब्याज सहित 3,54,957 रुपये मिलते है।

5,000 रुपये की SIP पर मिलेगा इतना पैसा

अगर आप Mutual Fund में SIP के जरिये हर महीने 5,000 रुपये जमा करवाते है तो आपकी जमा राशि तो उतनी ही बनती है जितनी RD में होती है। लेकिन आपको आमतौर पर SIP में 12% की दे से ब्याज मिलता है, तो आपको 5 साल बाद 1,12,432 रुपये ब्याज मिलता है। इस प्रकार आपको कुल राशि 4,12,432 रुपये मिलते है।