Non Taxable Income : अब नहीं देना होगा कोई भी टैक्‍स, जानिए-  ये नियम और शर्तें….

Non Taxable Income: आज के समय में सैलरी क्लास के लोगों को हमेशा टैक्स को लेकर समस्या होती रहती है. वहीं इस बार आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई थी. इसके बाद लंबे समय तक लोगों ने अपने रिफंड आने का इंतजार भी किया।

लेकिन इस बार जानकारी है कि, कुछ इनकम पर आपको किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं जमा करना होता है आमतौर पर कम लोगों को इस बारे में जानकारी होती है. इनकम के इस सोर्स पर आपको 0 टैक्स पे करना होता है. इस तरह की आमदनी को आपको इन्हें भी मेंशन करना बेहद जरूरी हो जाता है.

दरअसल, किसी भी वित्तीय वर्ष में आपको कुछ ऐसी आए जिस पर कोई टैक्स नहीं जमा करना होता है, उसे ही नॉनटैक्सेबल इनकम के रूप में देखा जाता है. इस तरह की इनकम पर आयकर की गणना के हिसाब से बाहर रख दिया जाता है आईए जानते हैं कि किस तरह की आमदनी पर आपको कोई टैक्स नहीं जमा करना होता है.

  • अगर टैक्स पेयर को किसी रिश्तेदार या फिर अन्य किसी व्यक्ति की ओर से गिफ्ट के जरिए इनकम मिलती है तो उसे पर उसे किसी तरह का कोई टैक्स नहीं जमा करना होता है. यदि आपका रिश्तेदार किसी दूसरे देश रहता है तो इसे इस नियम का फायदा नहीं मिलता है. लेकिन खासकर रिश्तेदारों को तब छूट मिलती है जब गिफ्ट की इनकम 50,000 रुपए से कम होती है.
  • पॉलिसी की मैच्योरिटी या किसी व्यक्ति की मौत पर इंश्योरेंस पॉलिसी पर मिलने वाले पैसे पर सरकार यानी इनकम टैक्स की ओर से कोई टैक्स नहीं लिया जाता है. हालांकि, कई बार मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम के आधार पर इनकम टैक्स तय किया जाता है.
  • खेती किसानी आमदनी भी आयकर अधिनियम की धारा 10 (1) के अनुसार टैक्स मुक्त होती है. मुर्गी पालन और पशुपालन में में होने वाली आमदनी में पूरी तरह टैक्स फ्री है.
  • ग्रेच्युटी के बारे में आपने सुना होगा दरअसल इसे किसी कंपनी में कर्मचारियों को लंबे समय तक काम करने के बाद दिया जाता है. सरकारी कर्मचारियों के मामले में ग्रेविटी की राशि पूरी तरह से फ्री होती है. गैर सरकारी कर्मचारी की ड्यूटी अधिनियम 1972 के अंतर्गत जोड़ा गया है.
  • सरकार की ओर से चलाई जा रही संचालित जमा योजना जैसे की सुकन्या समृद्धि योजना और गोल्डन डिपॉजिट बंद के अलावा अन्य किसी योजना पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होता है इस योजना की मैच्योरिटी पर आपको किसी तरह का कोई टैक्स नहीं देना होता है.