LIC Policy Plan : महज 259 रुपये की बचत करके इकट्ठा कर लेंगे 7 लाख का फंड, जानें- कैसे ?

LIC : भारतीय जीवन बीमा कंपनी द्वारा लोगों को कई प्रकार की योजनाओं में निवेश के विकल्प प्रदान किया जा रहे हैं। LIC द्वारा हर आय वर्ग के लोगों के लिए निवेश योजना चलाई जा रही है जिनमें वह इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैं। ऐसे में एक योजना बच्चों के भविष्य के लिए काफी सुरक्षित और अच्छी मानी जा रही है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

इस LIC योजना का नाम जीवन तरुण योजना है। आप LIC की इस योजना में 3 महीने के बच्चे के नाम पर निवेश शुरू कर सकते है। लेकिन अगर बच्चे की उम्र 12 साल से ज्यादा हो चुकी है तो आप उसके लिए इस योजना में निवेश नहीं कर सकते हैं। LIC द्वारा चलाई जा रही जीवन तरुण योजना में आपको सुरक्षा और सेविंग दोनों ही फायदे मिल रहे हैं। आइये आपको बताते हैं एलआईसी की जीवन तरुण योजना के बारे में सारी बात…..

LIC की इस योजना में बच्चों की उम्र 20 साल होने तक माता-पिता या अभिभावक को निवेश करना होता है ।लेकिन इस योजना में निवेश करने का फायदा आपको बच्चे की उम्र 25 साल होने के बाद मिलेगा।

अगर आप LIC की जीवन तरुण योजना में खाता खुलवाते हैं और हर रोज 259 रुपए की बचत इसमें डालते हैं तो साल भर में आप 93,351 रुपये की बचत कर लेते है। इस तरह अगले 8 साल में आपके द्वारा निवेश की गई कुल राशि 7,32,738 रुपये हो जाती है।

इस तरह से किए गए पूरे निवेश पर आपको 3,70,500 रुपये का बोनस दिया जायेगा। इस तरह जब इस योजना की मैच्योरिटी डेट आएगी तब आपको 11 लाख रुपये मिलेंगे। आप इस रकम का इस्तेमाल कर अपने बच्चों के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैं।

इसके साथ ही आपको बता दे कि LIC की जीवन तरुण योजना में आपको मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम भरने की सुविधा मिलती है। यह योजना LIC की तरफ से बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई है। आप इस योजना में बच्चों की भविष्य की पढ़ाई लिखाई को ध्यान में रखते हुए निवेश शुरू कर सकते हैं।