LIC Scheme : महज 54 रुपये की बचत कर पाएं 48 हजार रुपये, जानें- स्कीम के बारे में….

LIC Jeevan Umang Plan :  देश के निम्न आय वर्ग के लोग अपनी सैलरी में से एक हिस्सा बचत के रूप में जमा करना चाहते हैं और ऐसे लोगों के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई गई है। LIC द्वारा विभिन्न आय वर्ग के लिए निवेश योजना शुरू की गई है.

जिनमें वह अच्छा और सुरक्षित रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। LIC की योजनाओं के सबसे भरोसेमंद स्कीम्स माना जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए एक खास योजना लेकर आए है जिसमें निवेश कर आप अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है।

LIC की इस योजना का नाम जीवन उमंग योजना है। इस योजना में निवेश करने वालों को काफी शानदार फायदे मिल रहे हैं। इस योजना में आप ₹54 की बचत करते हुए सालाना 48,000 रुपये प्राप्त कर सकते हैं। आइये जानते है इस योजना के बारे में विस्तार से…..

अगर आप इस योजना में 25 साल की उम्र में लाख रुपये के समझ एश्योर्ड के साथ 30 साल के लिए जीवन उमंग पॉलिसी खरीदते है। तो इस तरह आपको रोजाना 54.6 रुपये की बचत करते हुए मासिक 1,638 रुपये इस योजना में निवेश करने होंगे।

इसके बाद जब आपकी उम्र 55 साल हो जाती है तो आपको इसमें कोई भी निवेश करने की जरूरत नहीं है। इसके बाद 60 साल की उम्र पर यानी मेच्योरिटी डेट के बाद आपको हर साल 48,000 रुपये मिलने लगेंगे। LIC की जीवन उमंग योजना में मैच्योरिटी की उम्र 100 साल तय की गई है।

इसलिए आपकी उम्र 100 साल होने तक आपको LIC की जीवन उमंग योजना में मैच्योरिटी बेनिफिट मिलते रहेंगे। इसके अलावा पॉलिसीधारक को LIC की जीवन उमंग योजना में डेथ बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

LIC की यह स्कीम एक नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। अगर आप भी अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करना चाहते हैं और इसके लिए कोई निवेश योजना सोच रहे हैं तो LIC की जीवन उमंग योजना आपके लिए बिल्कुल सही रहेगी। आप नजदीकी LIC ऑफिस या एजेंट से इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।